रेल मंत्री को लंबित परियोजनाअों से अवगत कराया

सांसद वीडी राम मिले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 9:29 PM

मेदिनीनगर. पलामू सांसद वीडी राम दिल्ली स्थित रेल भवन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले. उन्हें ज्ञापन सौंपकर पलामू संसदीय क्षेत्र की लंबित दो महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं से अवगत कराया. बताया कि गया-शेरघाटी-इमामगंज-डालटनगंज रेलवे लाइन व बरवाडीह-चिरिमिरी-अंबिकापुर रेल लाइन का निर्माण नहीं होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. दोनों रेल परियोजना में कई किलोमीटर तक रेलवे लाइन का निर्माण हो चुका है. जिस पर करोड़ों रुपये खर्च भी हो चुके हैं. लेकिन दोनों परियोजना का कार्य वर्षों से बंद है. सांसद ने कहा कि परियोजना पूरी हो जाने से पलामू संसदीय क्षेत्र के अलावे बिहार व छत्तीसगढ़ के लोगों को भी सुविधा होगी. सांसद ने रेल मंत्री को बताया कि इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी आपसे मिले हैं और बरवाडीह-चिरिमिरी-अंबिकापुर रेल लाइन का निर्माण पूर्ण कराने की मांग की है. सांसद ने रेलमंत्री से रांंची-लोहरदगा-डालटनगंज-गढ़वा रोड-जपला होते हुए वाराणसी तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की. बताया कि इस रूट के चारों जिले लोहरदगा, लातेहार, डालटनगंज एवं गढ़वा देश के 112 आकांक्षी जिलों में आते हैं. जिनको विकास की मुख्य धारा में जोड़ने की प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना भी है. उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान बरवाडीह-चोपन चुनार पैसेंजर बंद है. इसे चलाया जाये. ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके. उन्होंने पटना-सिंगरौली लिंक एक्सप्रेस एवं शक्तिपुंज एक्सप्रेस का मेराल रेलवे स्टेशन पर ठहराव, रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का नगरउंटारी (श्री बंशीधर नगर) रेलवे स्टेशन पर ठहराव कराने की मांग की है. बताया कि प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. यहां आने वाले श्रद्धालु श्री बंशीधर नगर को दूसरा मथुरा और वृंदावन मानते हैं. ऐसे में नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेन के ठहराव की आवश्यकता है. सांसद के निजी सचिव अलख दुबे ने बताया कि विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की सूची रेल मंत्री को दी गयी है. सांसद ने पलामू व गढ़वा क्षेत्र के स्टेशनों पर यात्री सुविधा की भी मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version