Raksha ‍‍Bandhan 2021 : झारखंड में सखी मंडल की दीदियां बना रहीं बेहद खूबसूरत पलाश रक्षाबंधन किट, ऐसे खरीदें

पलामू जिले के सतबरवा, नीलांबर-पीतांबरपुर, मेदिनीनगर, हुसैनाबाद, चैनपुर व छतरपुर के पलाश मार्ट में पलाश रक्षाबंधन किट उपलब्ध है, जहां से खरीदारी की जा सकती है. इसे पलाश मार्ट एप के माध्यम से भी लोग खरीद सकेंगे. रक्षाबंधन किट की होम डिलीवरी के लिए 9006508019 पर संपर्क कर ऑर्डर कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2021 2:55 PM

Happy Raksha ‍‍Bandhan, पलामू न्यूज : झारखंड के पलामू जिले में सखी मंडल की दीदियां राखी बना रही हैं. इसे पलाश रक्षाबंधन किट नाम दिया गया है. रक्षाबंधन की पूरी सामग्री को एक टोकरी में बेहद खूबसूरत ढंग से सजाया गया है. पलाश मार्ट एप से भी इसकी खरीदारी की जा सकती है. होम डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध है. पलामू के आयुक्त व उपायुक्त समेत अन्य अधिकारियों ने इसे खरीदकर दीदियों को प्रोत्साहित करने की अपील की है.

भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन के अवसर पर पलामू प्रमंडलवासी पलाश रक्षाबंधन किट खरीदकर सखी मंडल की दीदियों को प्रोत्साहित करें. किट की खरीददारी से सखी मंडल की दीदियों का लाभ होगा. इसके साथ ही आत्मनिर्भरता के प्रति उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. पलामू के आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने आम लोगों से अपील की है कि सखी मंडल की दीदियों को प्रोत्साहन दें.

Also Read: Raksha Bandhan 2021: सखी मंडल की दीदियां बना रहीं आकर्षक व फैंसी राखियां, CM हेमंत सोरेन ने की ये अपील

पलामू के आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने सभी सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों सहित पलामू प्रमंडल के आम नागरिकों से सखी मंडल की दीदियों द्वारा निर्मित रक्षाबंधन किट खरीदने की अपील की है, ताकि इनका मनोबल बढ़े और ये स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़कर आत्मनिर्भर बन सकें. आपको बता दें कि पलाश रक्षाबंधन किट 251 रुपये एवं 301 रुपये में उपलब्ध है. पलाश मार्ट एप व होम डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध है.

Also Read: Indian Railways News : रांची रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत, बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं, DRM ने दिए ये निर्देश
Raksha ‍‍bandhan 2021 : झारखंड में सखी मंडल की दीदियां बना रहीं बेहद खूबसूरत पलाश रक्षाबंधन किट, ऐसे खरीदें 2

पलामू के उपायुक्त शशिरंजन ने भी पलाश रक्षाबंधन किट की सराहना की है और सखी मंडल की दीदियों द्वारा निर्मित इस किट को खरीदने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि पलामूवासियों के सहयोग से दीदियों का मनोबल बढ़ेगा और आने वाले दिनों में वे और बेहतर कार्य करेंगी. इसलिए इस रक्षा बंधन पर उन्होंने पलाश रक्षाबंधन किट खरीदने की अपील की है.

Also Read: मौसम का मिजाज : झारखंड में आज कहां-कहां होगी बारिश, Sawan के आखिरी दिन कैसा रहेगा मौसम, ये है पूर्वानुमान

पलाश रक्षाबंधन किट को पलामू जिले के सतबरवा, नीलांबर-पीतांबरपुर, मेदिनीनगर, हुसैनाबाद, चैनपुर व छतरपुर के पलाश मार्ट में उपलब्ध कराया गया है, जहां से खरीदारी की जा सकती है. इसे पलाश मार्ट एप के माध्यम से भी लोग खरीद सकेंगे. रक्षाबंधन किट की होम डिलीवरी के लिए 9006508019 पर संपर्क कर ऑर्डर कर सकते हैं.

Also Read: Raksha Bandhan 2021 Date, Puja Vidhi, Muhurat: राखी बांधने के लिए 12 घंटे है शुभ समय, इन बातों का रखें ध्यान

पलामू के सखी मंडल की दीदियों द्वारा निर्मित पलाश रक्षाबंधन किट बेहद खास है. इस किट में राखी के साथ-साथ अछत, चंदन, माचिस, काजू और किशमिश समेत अन्य सामग्रियों को अच्छी तरह एक टोकरी में व्यवस्थित कर पैकेजिंग की गयी है. पिछले दिनों आयुक्त जटाशंकर चौधरी को जेएसएलपीएस के डीपीएम विमलेश शुक्ला ने सखी मंडल की दीदियों द्वारा निर्मित पलाश रक्षाबंधन किट भेंट किया था.

Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड में शादीशुदा महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया, 12 के खिलाफ केस दर्ज, 6 गिरफ्तार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version