14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेदिनीनगर शहर में फिर निकला Rat Snake, किसानों के इस साथी को रेस्क्यू टीम ने पकड़ कर जंगल में छोड़ा

पलामू शहर के एक घर में बड़ा सांप निकलने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर सांप को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया.

Jharkhand News: मेदिनीनगर शहर में फिर से एक सांप निकला. मुख्य पोस्ट ऑफिस के पीछे पॉपुलर शॉप के मालिक गोलू के घर पर जब बड़ा सा रेट स्नेक निकला, तो अफरा-तफरी मच गया. पर लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. वहां से रेस्क्यू टीम आकर काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया.

शहर में लगातार निकल रहा सांप

रेस्क्यू टीम में शामिल रोहित कुमार और अखिलेश कुमार ने कहा की इन दिनों लगातार शहर में सांप निकल रहा है. शहरी क्षेत्रों में सांपो की विभिन्न प्रजाति देखने को मिल रही है क्योंकि बहुत तेजी से शहरीकरण हो रहा है जो इन बेजुबान के लिए परेशानी का कारण बन रही है.

जैव विविधता चक्र में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है सांप

रेस्क्यू टीम में शामिल सदस्यों ने स्थानीय लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि जैव विविधता चक्र (Biodiversity Cycle) में सांप एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इन दिनों सांप खुद को अपने आवास पर असुरक्षित महसूस करने के कारण इंसानी इलाके में घुस जा रहे हैं. अधिकतर जगह सांप देखते ही मार दिया जाता है जिससे इनकी संख्या घट रही है.  जैव विविधता चक्र के लिए ये खतरे की घंटी है. रोहित कुमार ने बताया कि घर में या घर के आसपास सांप देखने से उससे दूरी बनाते हुए नजर रखे और वन विभाग को सूचना दे. संभव हो, तो सांप को बिना चोट पहुंचाए कंबल या इसी तरह के कोई कपड़े से ढक दें.

Also Read: लोकसभा में गोड्डा सांसद ने बांग्लादेशी घुसपैठियों का उठाया मुद्दा, कहा- बदल रही पूर्वी भारत की डेमोग्राफी

किसानों का दोस्त है धामिन सांप

धामिन (रैट स्नेक) एक ऐसा सांप है जो किसान के लिए मित्रवत है. ये मध्यम आकार से लेकर बहुत बड़े आकार के होते हैं. इनका मुख्य आहार चूहा है. चूहा खाकर ये चूहों को बढ़ती संख्या पर नियंत्रण रखते हैं. इसलिए ये किसानों के मित्र होते हैं. ये भूख लगने पर छोटे चिड़िया आदि भी खाते हैं. यह सांप विषैला नहीं होता.

8789160454 पर दें सांप निकलने की सूचना

रोहित कुमार ने बताया कि फोन नंबर 8789160454 पर फोन करके कभी भी सांप निकलने की सूचना दिया जा सकता है. हर सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सांप पकड़ कर उसे सुरक्षित छोड़ दिया जायेगा.

रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें