Ration Card News, Jharkhand News, Palamu News, पलामू न्यूज : झारखंड का पलामू जिला प्रशासन शहरी क्षेत्र में अयोग्य राशन कार्डधारियों के खिलाफ मुहिम शुरू करने जा रहा है. इसके लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त शशि रंजन ने इस अभियान से पूर्व सभी अयोग्य राशन कार्डधारियों से अपना राशन कार्ड सरेंडर करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि जांच के दौरान पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
पलामू के उपायुक्त शशि रंजन ने राशन कार्ड की समीक्षा के दौरान पाया कि शहरी क्षेत्र में राशन कार्डधारियों की संख्या अधिक है. इसको देखते हुए उपायुक्त ने उच्चस्तरीय कमेटी बनाने का निर्देश दिया, जो होम टू होम सर्वे कर अयोग्य कार्डधारियों की जांच करेगी. उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र के सभी अयोग्य राशन कार्डधारियों से अपील की है कि वे अपने कार्ड को जल्द से जल्द सरेंडर करें. ऐसा न करने पर जांच के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा उपायुक्त ने जिले में किए जा रहे डोर टू डोर राशन डिलीवरी की समीक्षा की. उपायुक्त ने डोर टू डोर राशन डिलीवरी न करने पर संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अलावा बैठक में उपायुक्त ने आधार सीडिंग एवं जिले में संचालित किए जा रहे मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की.
पलामू के उपायुक्त शशि रंजन ने जिले में चल रही झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना सहित धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की. इस दौरान उपायुक्त ने जिले के धान क्रय केंद्र के बारे में जानकारी ली. उपायुक्त ने प्रखंडवार धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की तथा धान अधिप्राप्ति में हो रही समस्याओं को आपसी समन्वय के साथ त्वरित निष्पादित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने धान अधिप्राप्ति केंद्रों में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए उन्होंने एफसीआई प्रबंधक को विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया.
Also Read: खेती कर किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बने सेवानिवृत्त शिक्षक, हो रही है बंपर कमाई
पिछले दिनों पलामू समाहरणालय सभागार में उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक हुई थी. बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित प्रकाश, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रणवीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra