Jharkhand: पलामू में थम नहीं रही राशन डीलरों की मनमानी, कम राशन देने व दुर्व्यवहार से लाभुकों में आक्रोश
लाभुकों का कहना था कि आशा महिला समूह द्वारा कभी भी लाभुकों को समय पर राशन व केरासिन नहीं दिया जाता है. राशन माप से कम देने, ग्रामीणों के साथ बदसलूकी करने, पदाधिकारियों तक पहुंच का धौंस दिखाना, आशा महिला विकास समूह द्वारा जसपुर में राशन वितरण करने के बजाए अपने घर पर राशन वितरण किया जाता है.
Jharkhand News: पलामू जिले के पांकी प्रखंड में राशन डीलरों की मनमानी से लाभुक त्रस्त हैं. गरीब राशन कार्डधारी पहले भी डीलरों के खिलाफ धरना प्रदर्शन व शिकायत करते रहे हैं, लेकिन इनकी कोई सुनने वाला नहीं है. लोहरसी पंचायत के जयपुर गांव में आशा महिला विकास समूह द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकान पर कम राशन देने का लाभुकों ने आरोप लगाया. इसके खिलाफ दर्जनों राशन कार्डधारियों ने डीलर के खिलाफ जमकर बवाल काटा.
राशन डीलर की जारी है मनमानी
लाभुकों का कहना था कि आशा महिला समूह द्वारा कभी भी लाभुकों को समय पर राशन व केरासिन नहीं दिया जाता है. राशन माप से कम देने, ग्रामीणों के साथ बदसलूकी करने, पदाधिकारियों तक पहुंच का धौंस दिखाना, आशा महिला विकास समूह द्वारा जसपुर में राशन वितरण करने के बजाए अपने घर पर राशन वितरण किया जाता है. लाभुकों ने बताया कि जब वे राशन लेने के लिए डीलर के यहां पहुंचते हैं तो डीलर के द्वारा ग्रामीणों के साथ बदसलूकी की जाती है. पर्ची भी नहीं दिया जाता है. विरोध करने पर डीलर द्वारा राशन कार्ड से नाम कटवा देने की धमकी दी जाती है. डीलर की मनमानी से लाभुक त्रस्त हैं.
लाभुकों को कम ही राशन देंगे
इस संबंध में राशन डीलर का पक्ष लेने की कोशिश की गयी, तो उन्होंने कहा कि वे लाभुकों को राशन कम ही देंगे क्योंकि अधिकारियों को उन्हें भी देना पड़ता है. इसलिए लाभुकों का पूरा राशन नहीं दे सकते हैं.
पांकी सीओ ने नहीं किया फोन रिसीव
इस संबंध में पांकी के अंचलाधिकारी सह एमओ से जानकारी लेने की कोशिश की गयी, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.