रिजर्व बैंक देश की वित्तीय और मौद्रिक व्यवस्था को विनियमित करता है : निदेशक
भारतीय रिजर्व बैंक के रांची कार्यालय द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्मृति भवन में गुरुवार को क्षेत्र स्तरीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मेदिनीनगर. भारतीय रिजर्व बैंक के रांची कार्यालय द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्मृति भवन में गुरुवार को क्षेत्र स्तरीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि के रूप में आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह मौजूद थे. मौके पर निदेशक श्री सिंह ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक भारत का केंद्रीय बैंक है, जो देश की वित्तीय और मौद्रिक व्यवस्था को विनियमित करता है. एक पूर्ण सेवा प्रदान करनेवाले केंद्रीय बैंक के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक इन बुनियादी जिम्मेदारियों के साथ-साथ वित्तीय शिक्षण, वित्तीय समावेशन व वित्तीय जनजागरण के प्रचार प्रसार के लिए भी प्रतिबद्ध है. इस दौरान वित्तीय समावेशन, वित्तीय साक्षरता, बैंकिंग लोकपाल योजना, विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, स्टैंड-अप इंडिया सहित डिजिटल बैंकिंग से संबंधितत विषयों पर जानकारी प्रदान की गयी. वहीं प्रश्नोत्तरी सत्र के माध्यम से प्रतिभागियों को वित्तीय समावेशन एवं वित्तीय साक्षरता संबंधी जानकारी दी गयी. बैंकों एवं सीएफएल द्वारा वित्तीय जागरूकता केंद्र के स्टॉल लगाये गये. कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों ने बैंकों के साथ लेनदेन संबंधी अपने सकारात्मक अनुभवों को साझा करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक की इस पहल की सराहना की. मौके पर भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक और जेएसएलपीएस के वरिष्ठ अधिकारियों के अतिरिक्त पलामू के कई बैंकों के शाखा प्रमुख मौजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है