रेडक्रॉस सोसायटी ने निकाली जागरूकता रैली
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए शनिवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली.
मेदिनीनगर. झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 13 नवंबर को पलामू में मतदान होना है. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. सोसायटी के सचिव डॉ सत्यजीत गुप्ता के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकली. बाजार क्षेत्र सहित अन्य मुहल्लों में रैली भ्रमण किया. इसके माध्यम से सोसायटी के लोगों ने आम मतदाताओं से 13 नवंबर को मतदान करने की अपील की.सोसायटी के सचिव डॉ गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाताओं को निश्चित रूप से मतदान करना चाहिए. लोकतंत्र का महापर्व चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. जिस तरह पर्व त्योहार में सक्रिय भागीदारी निभाते हैं, उसी प्रकार चुनाव के महापर्व में भी मतदाताओं को अपनी सहभागिता निभाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. मौके पर आलोक पाठक, सुधीर सिंह, सुधीर अग्रवाल, गिरधारी गर्ग, उदय शंकर दुबे, राजेंद्र अग्रवाल, प्रदीप कुमार अकेला, निलेशचंद्रा, रंजीत मिश्रा, हरिशंकर सिंह, आशीष सिंह,अभिषेक, समीर, रंजनीकांत पांडेय, श्रीराम पाठक, नवनीत, प्रवीण रंजन,फिरोज अंसारी सहित कई सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है