पलामू के लिए अच्छी खबर, तीनों कोरोना संक्रमितों की जांच रिपोर्ट आयी निगेटिव

बुधवार का दिन पलामू के लिए राहत भरी खबर है. जिले के तीनों कोरोना संक्रमितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. सिविल सर्जन डॉ जान एफ कनेडी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि लेस्लीगंज के जिन तीन लोगों में कोरोना संक्रमण का मामला आया था, उनकी दो जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

By Panchayatnama | May 6, 2020 6:38 PM
an image

मेदिनीनगर (पलामू) : बुधवार का दिन पलामू के लिए राहत भरी खबर है. जिले के तीनो कोरोना संक्रमितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. सिविल सर्जन डॉ जान एफ कनेडी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि लेस्लीगंज के जिन तीन लोगों में कोरोना संक्रमण का मामला आया था, उसमें पहले दो संक्रमितों का जांच रिपोर्ट निगेटिव आया और कुछ देर बाद तीसरे संक्रमित का भी जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गया. तीनों के जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से सभी ने राहत की सांस ली है. सिविल सर्जन श्री कनेडी ने बताया कि एक बार फिर से उन तीनों का सैंपल जांच के लिए भेजा जायेगा. इसकी रिपोर्ट आने के बाद उनलोगों का एक्सरे होगा, तब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलेगी. अस्पताल से छुट्टी के बाद भी उनलोगों को 14 दिनों तक के लिए होम क्वारेंटाईन में भेज दिया जायेगा. 14 दिनों के बाद फिर से उनका स्वास्थ्य जांच किया जायेगा.

Also Read: श्रमिक स्पशेल ट्रेन से जालंधर से 1188 मजदूर पहुंचे डालटनगंज, घर वापसी पर खिल उठे चेहरे

जालंधर से पलामू पहुंचे मजदूरों को भेजा गया प्रखंड स्तरीय क्वारेंटाईन सेंटर

बुधवार को विशेष ट्रेन से पंजाब के जालंधर से पलामू के 1188 प्रवासी श्रमिक मेदिनीनगर पहुंचे. सिविल सर्जन डॉ जान एफ कनेडी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर सभी श्रमिकों का थर्मल स्क्रिनिंग किया गया और आवश्यक स्वास्थ्य जांच किया गया. मास्क व सेनेटाईजर देकर सभी श्रमिकों को संबंधित प्रखंडों में बने क्वारेंटाईन सेंटर में भेजा गया है.

Also Read: Lockdown : आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में फंसे झारखंड के 700 मजदूर, सरकार से लगायी घर वापसी की गुहार

सीएस डॉ कनेडी ने बताया कि जो भी श्रमिक जालंधर से आये हैं, उन सभी श्रमिकों का सैंपल लिया जायेगा और जांच के लिए रांची भेजा जायेगा. रिपोर्ट आने के बाद ही उन श्रमिकों को उनके घर भेजने का निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पलामू में अब तक 1200 से अधिक टेस्ट का रिपोर्ट आ गया है, जो सभी निगेटिव है. उन्होंने बताया कि अब तक पलामू जिले से 1400 से अधिक लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

Also Read: Jharkhand Lockdown Violation: कोडरमा में हो रही थी शादी, पुलिस को देख भागे बाराती, दूल्हा-दुल्हन समेत 50 पर केस दर्ज

जालंधर से डालटनंगज पहुंचने पर इन श्रमिकों को बस से चियांकी हवाई अड्डा परिसर में बने सहायता केंद्र ले जाया गया. यहां बने सहायता केंद्र में सबसे पहले मजदूरों का रजिस्ट्रेशन हुआ और फिर स्वास्थ्य जांच की आवश्यक प्रक्रिया पूरी की गयी. इसके बाद इन्हें प्रखंड स्तरीय क्वारेंटाईन सेंटर में भेजा गया. अपनी घर वापसी पर इन श्रमिकों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. श्रमिकों का कहना था कि लॉकडाउन लागू होने के कारण उन्हें काफी परेशानी हुई. घर वापसी का प्रयास किया जा रहा था और आखिरकार हम घर वापस आ ही गये.

Exit mobile version