कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को किया याद
शहर में निकाली गयी सद्भावना मार्चा
मेदिनीनगर. पलामू जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनायी. उनकी तस्वीर पर फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय से सद्भावना मार्च निकाला गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने राजीव गांधी को भारत का महान सपूत बताया. कहा कि राजीव गांधी युवाअों के प्रेरणा स्रोत एवं आधुनिक भारत के निर्माता थे. उनके बताये रास्ते पर चलने से ही देश का भला होगा. अन्य कांग्रेसियों ने भी देश के विकास में राजीव गांधी के योगदान को याद किया. कहा कि राजीव गांधी ने मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष की. पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाया. उनके कार्यकाल में सूचना, तकनीक एवं दूरसंचार के क्षेत्र में क्रांति आयी. उन्होंने महिला सशक्तीकरण, सार्वभौमिक टीकाकरण व समावेशी शिक्षा पर आधारित नयी शिक्षा नीति जैसे कई महत्वपूर्ण कदम उठाये. मौके पर पूर्णिमा पांडेय, शमीम अहमद राइन, ईश्वरी सिंह, गिरजा राम, मिथिलेश सिंह, सत्यनारायण तिवारी, सुधीर चंद्रवंशी, सुधीर चौबे, अशोक तिवारी, डॉ कृष्ण मणि दुबे, राजेंद्र अग्रवाल, सुरेश पाठक, नफीस खान, रिजवान खान, मुकेश सिंह, अनिल सिंह, सतीश चौबे, सच्चिदानंद मिश्रा सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है