मेदिनीनगर. पलामू में चौकीदार की बहाली में आरक्षण रोस्टर का पालन करने की मांग को लेकर भीम आर्मी सहित अन्य संगठनों ने आंबेडकर पार्क से विरोध मार्च निकाला. इसके बाद समाहरणालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया है कि जिले में चौकीदार की बहाली के लिए दो जुलाई को वैकेंसी निकाली गयी है. लेकिन इसमें अनुसूचित जाति की अनदेखी की गयी है. बहाली में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया गया है. इस वजह से अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को चौकीदार की बहाली का लाभ नहीं मिल पायेगा. आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष साकेत कुमार पासवान व जिला सचिव अनुराग भारती ने कहा कि जिला प्रशासन सुनियोजित तरीके से आरक्षण को समाप्त करना चाहता है. यही वजह है कि अनुसूचित जाति को चौकीदार की बहाली में स्थान नहीं दिया गया. यह सामान्य बात नहीं है. इस साजिश को समझने की जरूरत है. अन्य लोगों ने कहा कि केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति को 15 प्रतिशत व राज्य सरकार ने प्रत्येक जिला में 27 प्रतिशत आरक्षण देने की व्यवस्था की है. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा चौकीदार की बहाली में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया जाना संविधान के प्रावधान का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है. ज्ञापन में मुख्यमंत्री से चौकीदार की बहाली स्थगित कर आरक्षण रोस्टर के मुताबिक अनुसूचित जाति को भी नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल किये जाने की मांग की गयी है. मौके पर सामाजिक न्याय परिषद के रवि पाल, जेकेएम केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु, फूलनदेवी विचार मंच के शैलेश चंद्रवंशी, आजाद समाज पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव नागमणि रजक, राजकुमार राम, सिनोज कुमार, संतोष मेहरा, अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के अजय सिंह चेरो, त्रिपुरारी सिंह चेरो, सुनील उरांव, बागेश्वर सिंह, सीताराम दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है