सतबरवा के हलुमांड़ गांव में रिटायर टीचर की टांगी से मार कर हत्या

थाना क्षेत्र की पोंची पंचायत के हलुमांड गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक सह पेंशनर समाज के प्रखंड अध्यक्ष परीखन सिंह (70) की अज्ञात हमलावरों ने टांगी से मार कर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 9:01 PM
an image

सतबरवा. थाना क्षेत्र की पोंची पंचायत के हलुमांड गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक सह पेंशनर समाज के प्रखंड अध्यक्ष परीखन सिंह (70) की अज्ञात हमलावरों ने टांगी से मार कर हत्या कर दी. घटना रविवार की सुबह लगभग पांच बजे की बतायी जा रही है. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अंचित कुमार दलबल के साथ पहुंच कर मामला की छानबीन में जुटे हुए हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया है. घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. वहीं परिजनों व ग्रामीणों की मांग पर पुलिस ने खोजी कुत्ता लाकर सुबह करीब 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक सुराग ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन मामले का खुलासा नहीं हो सका. परिजनों ने बताया जाता है कि रविवार की सुबह करीब पांच बजे शौच के लिए घर से बगल खेत की ओर गये थे. शौच से लौटने के क्रम में अज्ञात लोगों ने टांगी से गर्दन पर हमला कर दिया. जिसके कारण उनकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के बाद खेत में ही शव पड़ा हुआ था. ग्रामीणों के द्वारा खेत की ओर जाने के क्रम में शव देखा गया. उसके बाद परिजनों को जानकारी दी गयी. आशंका व्यक्त की जा रही है कि जिस समय घटना होगी, उस समय गांव के देवी मंडप में लाउडस्पीकर बज रहा था. जिसके कारण आसपास के ग्रामीणों को पता नहीं चल सका, जबकि घटनास्थल से परीखन सिंह के घर की दूरी लगभग 500 मीटर बतायी जाती है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परीखन सिंह हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे तथा संगीत के क्षेत्र में भी बड़ा लगाव था. घटना कैसे घटी इसको लेकर ग्रामीण असमंजस की स्थिति में है. घटना के बाद पंचायत के मुखिया गिरिवर प्रसाद राम, पंसस डॉ अशोक राम विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राजकुमार यादव, योगेंद्र भुइयां, सिकंदर भुइयां समेत कई लोगों ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया. थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि हत्या की सभी पहलुओं पर गहनता से छानबीन की जा रही है. जल्द ही हत्यारे पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version