विश्रामपुर. बघमनवा पंचायत के गौरा गांव के बसकटिया श्मशान घाट के पास शुक्रवार की शाम खूंटी सोत नदी में आयी बाढ़ में बिगन पासवान घिर गया. तीन घंटे तक काफी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे पुलिस के सहयोग से उसे बाहर निकाला गया. तब जाकर ग्रामीणों व उसके परिजनों ने राहत की सांस ली. जानकारी के अनुसार दोपहर बाद भारी बारिश के कारण खूंटी सोत नदी में अचानक बाढ़ आ गयी. इसी दौरान मवेशी चराकर घर लौट रहा बिगन पासवान बाढ़ के पानी में नदी के बीच में फंस गया. सूचना मिलने पर विश्रामपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से उसका रेस्क्यू कर नदी के बीच धारा से निकाला.
बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक भाग निकला
हुसैनाबाद. पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर हुसैनाबाद थाना परिसर में रखा है. थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि पुलिस गश्त पर निकली थी, उसी दौरान पथरा पंचायत के पथरा गांव के समीप से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जा रहा था. रुकने का इशारा करने पर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला. मामले में कार्रवाई के लिए खनन विभाग को भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है