हुसैनाबाद में जीत पर राजद व झामुमो ने बांटीं मिठाइयां

इंडिया गठबंधन के पूर्ण बहुमत मिलने पर हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:17 PM

हरिहरगंज.हरिहरगंज-हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी संजय कुमार सिंह यादव की जीत तथा इंडिया गठबंधन के पूर्ण बहुमत मिलने पर हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. मतगणना के बाद जीत की घोषणा के साथ ही शहर के अररुआ खुर्द स्थित झामुमो प्रखंड कार्यालय, पुरानी बस स्टैंड तथा अररुआ खुर्द कॉलेज मोड़ पर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए मिठाइयां बांटी. जबकि कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन तथा संजय कुमार सिंह यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. इस मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष अतहर हुसैन, डॉ जगनारायण यादव, पांचू यादव, पवन यादव सहित अन्य ने बड़े अंतर से जीतने पर संजय कुमार सिंह यादव को बधाई दी है. इस मौके पर गयासुद्दीन अंसारी, याकूब अंसारी, मो राजा कादरी, सरवर अंसारी, युगेश यादव, युनूस अंसारी, इम्तियाज अंसारी, आबिद उर्फ मुन्ना, मुस्तफा अंसारी, गुलाम गोस, मो रमजान, जितेंद्र यादव, विश्वनाथ यादव, टुडे आलम, वीरेंद्र यादव, रंजीत यादव, पिंटू यादव, महेंद्र पासवान, कपिल देव यादव, छोटेलाल गुप्ता, मो मुमताज, मो मुबशिर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version