Jharkhand news: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तीन दिनों तक संगठन को देंगे धार, छह साल बाद पहुंचे पलामू
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आदर्श आचार संहित उल्लंघन मामले में आठ जून को पलामू के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में उपस्थित होंगे. इसको लेकर सोमवार को पलामू पहुंचे. तीन दिवसीय प्रवास के दौरान श्री यादव संगठन को धार देंगे. श्री यादव छह साल बाद पलामू पहुंचे.
Jharkhand News: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सोमवार को पलामू पहुंचे. श्री यादव तीन दिन तक पलामू में रहेंगे. इस दौरान जहां संगठन को धार देंगे, वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं में भी जोश भरेंगे. इसके अलावा आठ जून को आचार संहित उल्लंघन मामले में कोर्ट में उपस्थित भी होंगे.
सोमवार की शाम पलामू पहुंचे लालू यादव
सोमवार की शाम लालू प्रसाद यादव पलामू पहुंचे. उनके साथ एमएलसी भोला यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह झारखंड के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव भी पलामू पहुंचे हैं. चियांकी में पार्टी के राष्ट्रीय तथा बिहार एवं झारखंड के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनकी अगुवानी की. इसके बाद वे सड़क मार्ग से परिसदन पहुंचे. उनकी सुरक्षा को लेकर परिसदन में विशेष व्यवस्था की गयी है.
MP-MLA स्पेशल कोर्ट में आठ जून को लालू होंगे पेश
मालूम हो कि वे आठ जून को पलामू जिला व्यवहार न्यायालय (एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट) में पेश होंगे. मामले की सुनवाई पलामू व्यवहार न्यायालय के स्पेशल कोर्ट (जीआर नंबर- 2676/2021) सतीश मुंडा की अदालत में चल रहा है. मामला गढ़वा जिले का है और वहां स्पेशल कोर्ट नहीं होने के कारण मामले की सुनवाई पलामू में चल रही है.
Also Read: लालू प्रसाद यादव इलाज के लिए जाना चाहते हैं विदेश, कोर्ट से पासपोर्ट रिन्युअल के लिए देने की अपील की
पलामू प्रमंडल में राजद का जनाधार बढ़ाने की कोशिश
लालू यादव दो दिन पूर्व पलामू पहुंचे हैं और इन दो दिनों में उनका नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम है. बताया जा रहा है कि भले ही लालू यादव चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आ रहे हैं, लेकिन वह पलामू प्रमंडल में राजद की खोयी जमीन को वापस दिलाने का गुरुमंत्र नेताओं को जरूर देंगे. पलामू में कमजोर पड़ने के बाद राज्य में भी राजद की स्थिति कमजोर पड़ गई है और राजद अपने अस्तित्व को बचाये रखने के लिए संघर्ष कर रहा है.
छह साल बाद पलामू पहुंचे लालू यादव
बता दें कि लालू यादव छह साल बाद पलामू पहुंचे हैं. आखिरी बार वर्ष 2016 में पांकी विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में प्रत्याशी बिट्टू सिंह का प्रचार करने पांकी ब्लॉक मैदान में आये थे. हवाई अड्डा पर लालू यादव का स्वागत करने के लिए झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव, युवा अध्यक्ष रंजन यादव, पूर्व सांसद घूरन राम , राधाकृष्ण किशोर समेत कई लोग मौजूद थे. लालू के आने को लेकर पार्टी और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की गयी है.
Posted By: Samir Ranjan.