Road Accident|पलामू, चंद्रशेखर : झारखंड के पलामू जिले में सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत के बाद लोगों ने रोड को जाम कर दिया. दुर्घटना जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-छतरपुर मुख्य पथ पर ऊपरी कला गांव के पास हुई.
दुर्घटना में 2 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर
लोगों ने बताया कि बाइक दुर्घटना में नाबालिग सहित 2 लोगों की मौत हो गयी. 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना सुबह 8:30 बजे के करीब हुई. 17 साल के आदिल और बिट्टू कुमार छतरपुर जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई. दोनों की मौत हो गई.
प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को कर दिया रेफर
दुर्घटना में दूसरी बाइक से विपरीत दिशा से आ रहे दीपक कुमार (22) और रानी कुमारी (23) गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में घायल हुए दोनों लोगों को इलाज के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों उन्हें रेफर कर दिया.
परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर रोड को कर दिया जाम
सूचना मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और घायलों के परिजनों ने सड़क जाम कर दी है. सूचना मिलने पर हुसैनाबाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम हटाने का पुलिस प्रयास कर रही है.
Also Read
बोकारो-रामगढ़ हाईवे पर सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 5 की मौत, 3 घायल
Jharkhand Weather: झारखंड में उत्तरी-पछुआ हवाओं से बढ़ी कनकनी, इन जिलों को अभी शीतलहर से राहत नहीं
झारखंड के सरकारी अस्पताल में ब्लास्ट के बाद लगी आग, बहादुर जीएनएम ने 8 नवजात की बचाई जान
PHOTOS: धनबाद के बाबूडीह बस्ती में अंधाधुंध फायरिंग से दहशत, कारतूस का खोखा बरामद