14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Accident: अघोर आश्रम के गार्ड की दुर्घटना में मौत, एंबुलेंस में शव रखकर रोड जाम

Road Accident: पलामू में अघोर आश्रम के गार्ड की सड़क दुर्घटना में मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी. एंबुलेंस में शव रखकर मुआवजा और नौकरी की मांग कर रहे.

Road Accident|Jharkhand News|अघोर आश्रम के गार्ड की सड़क दुर्घटना में मौत से गुस्साए लोगों ने शव को एंबुलेंस में रखकर रोड को जाम कर दिया. घटना पलामू जिले के मेदिनीनगर की है. देर रात मारवाड़ी बासा में खाना खाने के बाद नीरज कुमार के साथ मुखराम दुबे (60) अघोर आश्रम जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी बाईक को ठोकर मार दी.

पूर्वडीहा के रहने वाले थे मुखराम दुबे

पुलिस लाइन के समीप डॉ एमपी सिंह के आवास के सामने हुई इस दुर्घटना में मुखराम दुबे (60) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सतीश कुमार दुबे नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. अघोर आश्रम में गार्ड की नौकरी करने वाले मुखराम दुबे चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा के रहने वाले थे.

देर रात 11 बजे के बाद हुई दुर्घटना

मुखराम दुबे पूर्वडीहा से आने के बाद नीरज कुमार के साथ मारवाड़ी बासा से खाना खाकर मोटरसाइकिल से देर रात करीब 11 बजे अघोर आश्रम जा रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना हो गई. मोटरसाइकिल चला रहे नीरज कुमार रोड पर गिरे बालू पर फेंका गये. उन्हें घायल अवस्था में एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

सड़क पर बालू की वजह से अज्ञात वाहन की चपेट में आयी बाईक

पूर्वडीहा के विकास कुमार दुबे ने बताया कि मुखराम दुबे जब खाना खाने जा रहे थे, तब रोड पर बालू नहीं गिरा था. लौटते समय रोड पर बालू गिरा था. रोड पर ट्रेलर से बालू गिराया गया है. आधा से ज्यादा रोड पर बालू गिरा था. बालू की वजह से ही अज्ञात वाहन की चपेट में उनकी मोटरसाइकिल आ गई.

एम्बुलेंस में शव रखकर रोड को किया जाम

मुखराम दुबे की दुर्घटना में मौत से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने पुलिस लाइन और सार्जेंट मेजर के आवाज के बीच पूरी तरह से रोड पर जाम लगा दिया. लोग बेहद उग्र हो गए हैं. स्थिति को संभालने के लिए मेदिननगर शहर थाना की पुलिस के साथ-साथ अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है.

मुखराम दुबे के परिजन को नौकरी और मुआवजा देने की मांग

काफी देर से लोगों को समझाने की कोशिश हो रही है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं. लोगों का कहना है कि जिस व्यक्ति ने सड़क पर बालू गिरवाया है, उसे बुलाया जाए. साथ ही मुखराम दुबे के परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने की भी मांग की जा रही है.

Also Read

Road Accident: पलामू में शादी की खुशियां मातम में बदली, सड़क हादसे में दूल्हे के रिश्तेदार समेत 4 की मौत

Road Accident: पलामू में बाइक सवार 3 लोगों को ट्रक ने रौंदा, दादी और पोते की मौत, एक की हालत गंभीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें