झारखंड में सड़क हादसा : पलामू में ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत, गांव में मातम

Jharkhand News: पलामू जिले के कजरी की एक महिला अपने पुत्र के साथ अपने पति की दीर्घायु की कामना के लिए पाटन मोड़ पर वट सावित्री की पूजा करने जा रही थी. उसी दौरान एक ट्रक ने उसके बेटे को धक्का मार दिया, जिससे बेटे की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2022 8:11 PM

Jharkhand News: पलामू जिले के मेदिनीनगर में सोमवार को पड़वा थाना क्षेत्र के पाटन मोड़ पर ट्रक के धक्के से छात्र की मौत हो गयी. घटना उस समय घटी जब कजरी की एक महिला अपने पुत्र के साथ अपने पति की दीर्घायु की कामना के लिए पाटन मोड़ पर वट सावित्री की पूजा करने जा रही थी. उसी दौरान एक ट्रक ने उसके बेटे को धक्का मार दिया, जिससे बेटे की मौत हो गयी. पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी के वेदव्यास सिंह का पुत्र हर्षित कुमार सिंह (16 वर्ष) अपनी मां के साथ पाटन मोड़ पर वट सावित्री पूजा के लिए जा रहा था.

गंभीर रूप से घायल छात्र को किया था रिम्स रेफर

बताया जा रहा है कि पलामू जिले में पड़वा मोड़ की तरफ से मेदिनीनगर की ओर तेज गति से जा रहे ट्रक ने छात्र को धक्का मार दिया. इससे छात्र हर्षित गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल हर्षित को इलाज के मेदिनीनगर के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायल मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही छात्र की मौत हो गयी.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: जपला एके सिंह कॉलेज के स्टोनो रवि कुमार को जेल

ट्रक ड्राइवर व खलासी पुलिस के हवाले

जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल छात्र हर्षित की रिम्स (रांची) ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने ट्रक नंबर (बीआर02डब्लू9496) को सिंगरा में पकड़ कर ड्राइवर एवं खलासी को पंडवा पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. छात्र का शव घर पहुंचते ही गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: Prabhat Khabar Explainer:रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी, जुलूस व सभा के लिए ये है जरूरी

रिपोर्ट: अजीत मिश्रा

Next Article

Exit mobile version