पलामू : अपने भाई को बस में बैठाकर घर लौट रहा था युवक, अज्ञात वाहन ने रौंदा

पलामू के छतरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. दरअसल, एक युवक अपने भाई को बस में बैठाकर घर लौट रहा था. इस दौरान बाइक पर सवार युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2023 1:10 PM

पलामू, शेखर : पलामू जिले के छतरपुर के मंदेया नदी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जिसके बाद अक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. बताया जा रहा है कि सरइडीह के साहपुर निवासी अख्तर अंसारी अपने भाई को मुंबई जाने के लिए बाइक से छतरपुर में बस पर बैठा कर लौट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

कैसे हुआ सड़क हादसा

जानकारी के अनुसार सरइडीह के साहपुर निवासी अख्तर अंसारी अपने भाई को मुंबई जाने के लिए बाइक से छतरपुर में बस पर बैठा कर लौट रहा था की मंदेया नदी के पास बन रहे फॉरलेन बाईपास सड़क के अंडर पास पुल के दूसरी ओर निकला था. हरिहरगंज की ओर से आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और अक्रोशित लोगों ने हाइवे सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी मोदस्सर नजर मंसूरी और थाना प्रभारी शेखर कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जाम कर रहे परिजनों और लोगों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने की आश्वासन देकर जाम हटाने का प्रयास किया.

हादसे के बाद लोगों ने किया सड़क जाम

जाम कर रहे लोग और परिजनों की मांग थी कि धक्का मारने वाले वाहन को पकड़ा जाए और पीड़ित परिजनों को दस लाख मुआवजा दिया जाए. वहीं इस प्रकार की दुर्घटना दोबारा न हो इसके लिए चौराहे और अंडर पास के समीप ब्रेकर बनवाया जाए और यातायात नियम का पालन हो इसके लिए सड़क निर्माण करा रहे संवेदक के द्वारा एक कर्मी को तैनात किया जाए ताकि दुर्घटना की पूर्णावृति न हो. इधर, सरईडीह रोड़ से लेकर छतरपुर बाजार का मुख्य पथ में प्रखंड कार्यालय तक और नवनिर्मित बाईपास सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी.

Also Read: स्विमिंग पूल में डूबकर IIT-ISM धनबाद के असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत, अपने साथियों के साथ गए थे नहाने

Next Article

Exit mobile version