Road Accident In Palamu: पलामू, चंद्रशेखर सिंह-पलामू जिले के छतरपुर-जपला रोड पर खेंद्रा गांव के समीप दो बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राथमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल (छतरपुर) में करने के बाद इन्हें एमएमसीएच (मेदिनीनगर) रेफर कर दिया गया.
दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी
दोनों बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होने के बाद दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना मिलने पर सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों बाइक को जब्त कर लिया, वहीं दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया.
दोनों बाइक की ऐसे हुई भिड़ंत
एक बाइक पर मंदेया निवासी शरीफुल अंसारी (पिता-कय़ामुदिन अंसारी) और मुनकेरी गांव के टोला अलीपुर निवासी मुबारक अंसारी (पिता-उमर रसूल अंसारी) सवार होकर छतरपुर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान खेंद्रा खुर्द निवासी धीरज कुमार उर्फ अनीस (पिता-रामलाल चंद्रवंशी) और छोटू कुमार (पिता-रामदास भुइयां) मकर संक्रांति पर लगने वाले टूंई पहाड़ी मेले से एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इससे दोनों बाइक के चालक शरीफुल अंसारी और धीरज कुमार उर्फ अनीस की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि छोटू कुमार और मुबारक अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व मंत्री राजा पीटर सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, रांची-टाटा मार्ग पर कंटेनर ने कार को मारी टक्कर
ये भी पढ़ें: लोहरदगा में अपराधियों का दुस्साहस! दिनदहाड़े गवाह का मर्डर करने आए क्रिमिनल को ही लग गयी गोली, रिम्स में भर्ती
ये भी पढ़ें: Jharkhand Budget Session 2025: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को राज्यपाल की मंजूरी, कब पेश होगा बजट?
ये भी पढ़ें: रांची को महाकुंभ स्पेशल 10 ट्रेनों की सौगात, पहली ट्रेन 19 जनवरी से, ये है ट्रेनों की पूरी लिस्ट