पलामू में कोहरे का कहर, बस-ट्रक की सीधी टक्कर में ट्रक ड्राइवर समेत 2 की मौत, 5 की हालत गंभीर

Road Accident in Palamu: झारखंड के पलामू जिले में घने कोहरे की वजह से 3 जनवरी 2025 को भीषण सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत हो गई. बस और ट्रक की सीधी टक्कर में दर्जनों लोग घायल हुए हैं. कई की हालत गंभीर है.

By Mithilesh Jha | January 3, 2025 8:21 AM

Road Accident in Palamu|सतबरवा (पलामू), चंद्रशेखर सिंह : झारखंड में कोहरे ने कहर ढाया है. घने कोहरे की वजह से शुक्रवार को सुबह-सुबह एक सड़क दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत हो गई. बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हुए हैं. इनमें से 5 की हालत गंभीर है. दुर्घटना पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया गांव के समीप हुई. रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर सुबह यात्री बस जेपीएस और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई. मृत ट्रक चालक पुष्पेंद्र उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. दुर्घटना के बाद काफी देर तक वह ट्रक में फंसा रहा था. ट्रक का सह-चालक अंकित गंभीर रूप से घायल है. बाद में सतबरवा के मुक्ता गांव के रियासत अंसारी ने तुबांगाड़ा नवजीवन अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उनकी पत्नी का एक पैर कटकर अलग हो गया है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. रियासत अंसारी अपनी पत्नी का इलाज करवाने रांची जा रहे थे.

ट्रक से टक्कर के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई बस.

दुर्घटना के बाद यात्रियों में मच गया कोहराम

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया. यात्रियों का शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े. देखा कि बस और ट्रक के ड्राइवर के अलावा कई यात्री भी दोनों वाहनों में फंसे हैं. ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया. सूचना मिलने पर सतबरवा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नवजीवन अस्पताल तुंबागड़ा पहुंचाया.

दुर्घटना के बाद मची अफरा-तफरी. फोटो : प्रभात खबर

ग्रामीण बोले – घने कोहरे की वजह से 6:30-6:45 के बीच हुई दुर्घटना

बताया जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से दुर्घटना हुई है. घटना सुबह करीब 6:30 से 6:45 बजे के बीच हुई. बस प्रतिदिन की तरह निर्धारित समय पर मेदिनीनगर से रांची के लिए चली थी. विपरीत दिशा से ट्रक रांची की तरफ से मेदनीनगर की ओर आ रहा था. घने कोहरे की वजह से दोनों ड्राइवरों ने एक-दूसरे के वाहन को नहीं देखा और भीषण टक्कर हो गई.

पलामू में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक.

पलामू की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शोर सुनकर आए ग्रामीणों ने वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला

ग्रामीणों बताया कि शोर सुनने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और बस एवं ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला. ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना घने कोहरे की वजह से हुई है. कोहरे की वजह से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. मृतकों की संख्या 3 बताई जा रही है, लेकिन अधिकृत रूप से अभी तक कुछ भी नहीं बताया गया है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में ठंड हुआ प्रचंड, अभी जान लीजिए कैसा रहेगा आज का मौसम

आदिवासियों के मसीहा जयपाल सिंह मुंडा 1940 से कर रहे थे अलग झारखंड राज्य की मांग

आदिवासियों के मसीहा जयपाल सिंह मुंडा 1940 से कर रहे थे अलग झारखंड राज्य की मांग

आपलोग आदिवासियों को लोकतंत्र नहीं सिखा सकते, जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर पढ़ें उनके अनमोल वचन

Next Article

Exit mobile version