20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Accident: पलामू में बाइक सवार 3 लोगों को ट्रक ने रौंदा, दादी और पोते की मौत, एक की हालत गंभीर

Road Accident In Palamu: पलामू में बाइक सवार तीन लोगों को एक ट्रक ने रौंद डाला. जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक की हालत गंभीर है.

Road Accident In Palamu, पलामू, चंद्रशेखर सिंह: पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के रूदवा गांव के समीप मेदिनीनगर -औरंगाबाद जाने वाली एनएच-98 सड़क पर एक ट्रक ने बाइक से जा रहे तीन लोगों को कुचल डाला. जिससे दादी और पोते की मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार देर रात की है.

भतीजे की इलाज कराकर लौटने के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात करीब नौ बजे के बीच पलामू के रूदवा गांव का रहने वाला सुनील सिंह अपने पांच वर्षीय भतीजा गौतम कुमार को छतरपुर से इलाज कराकर मां एतवरिया कुंवर के साथ बाइक पर सवार होकर देर रात घर लौट रहे था. इस दौरान रूदवा पंचायत भवन के सामने मेदिनीनगर की ओर से औरंगाबाद की ओर जा रही ट्रक किसी दूसरे वाहन को टेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे सुनील की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

रास्ते में हो गयी दादी और पोते की मौत

घटना के बाद चालक अपने ट्रक लेकर फरार हो गया. जब इसकी सूचना छतरपुर पुलिस को मिली तो उन्होंने हरिहरगंज पुलिस की मदद से चालक को ट्रक के साथ पकड़ लिया. दूसरी तरफ तीनों घायलों को ग्रामीणों ने अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही एतवरिया कुंवर और उसके पोते गौतम की मौत हो गयी.

Also Read: Jharkhand Assembly Election 2024: कभी भी हो सकती है चुनाव की घोषणा, जानें इस बार कितने चरणों में होगा मतदान

ग्रामीण बोले- अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से हुई मौत

जबकि सुनील की हालत गंभीर देखते हुए एमएमसीएच के डॉक्टरों ने रिम्स रांची रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है लेकिन उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. इधर रूदवा के एक ग्रामीण सत्येंद्र भुइयां ने कहा की अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर और कर्मियों की लापरवाही के कारण गौतम और उसकी दादी एतवरिया कुंवर की मौत हुई है. उन्होंने बताया की डेढ़ घंटा तक तीनों घायल अनुमंडलीय अस्पताल में तड़पते रहे पर उनका इलाज करने कोई नहीं आया.

ग्रामीण चिकित्सक की मदद से हुआ प्राथमिक इलाज

बाद में रूदवा के एक ग्रामीण चिकित्सक जो घायलों के साथ मदद के लिए गये थे उन्होंने तीनों घायलों का इलाज किया. स्थिति ये थी कि उन्हें बैंडेज पट्टी भी बाहर से खरीद कर लाना पड़ा. सत्येंद्र ने कहा की अगर समय रहते इलाज किया जाता तो शायद गौतम और एतवरिया की जान बच जाती.

ग्रामीणों ने की सड़क जाम

सड़क दुर्घटना की खबर सुन ग्रामीणों ने शुक्रवार की अहले सुबह घटना स्थल पर नेशनल हाइवे- 98 सड़क को जाम की दी. जिससे लगभग पांच घंटे तक उक्त सड़क पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित रही, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम की सूचना पाकर बीडीओ आशीष कुमार साहू, अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, एसआइ राहुल कुमार, राजीव कुमार जाम स्थल पर जाकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा कर सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. तब जाकर यातायात का परिचालन सुचारू हो सका.

Also Read: CM हेमंत की जनता से अपील- केंद्र से बकाया 1.36 लाख करोड़ मांगने के लिए उठायें आवाज, सरकार को दिया ये सुझाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें