Road Accident: पलामू में शादी की खुशियां मातम में बदली, सड़क हादसे में दूल्हे के रिश्तेदार समेत 4 की मौत

Road Accident: पलामू में सड़क हादसे के कारण चार लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 3 लोग घायल हैं. सभी लोग बिहार से पलामू एक शादी समारोह में आए थे.

By Sameer Oraon | October 24, 2024 9:42 AM
an image

Road Accident: सैकत चटर्जी, पलामू : पलामू में सड़क हादसा में 4 लोगों की मौत के कारण एक परिवार की शादी की खुशियां मातम में बदल गयी. इस घटना में तीन के घायल होने की भी सूचना है. घटना बुधवार देर रात उरूर गांव की है. मृतकों की पहचान जावेद अंसारी, यासीन अंसारी, मुस्तकिम अंसारी के रूप में हुई है. वहीं, एक अन्य की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. सभी की उम्र 50 से 55 साल के बीच बतायी जाती है. जानकारी के मुताबिक सभी दूल्हे के रिश्तेदार थे.

बिहार के गया से बरात जा रहे थे सभी लोग

बताया जाता है कि बारातियों को लेकर एक स्कॉर्पियो कार बिहार के गया जिले से पलामू के लेस्लीगंज जा रही थी. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली सूचना के मुताबिक कार की रफ्तार बेहद तेज थी. जिस कारण चालक अपना नियंत्रण खो बैठा.

Also Read: Jharkhand Assembly Election 2024: पलामू में मतदाता जागरुकता को लेकर अनोखा अभियान, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग के जरिये लोगों से वोटिंग की अपील

मरने वालों में दो लोग एक ही गांव से

जानकारी के मुताबिक सभी मृतक दूल्हे के रिश्तेदार थे. इसमें दो लोग एक ही गांव बिहार के ‘गोगदा गांव’ के रहने वाले थे. घटना के बाद सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद बराती और सराती दोनों पक्षों के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read: Palamu News: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, लड़की के घर से खून लगा तकिया बरामद

Exit mobile version