Loading election data...

झारखंड: मैट्रिक की परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत, 1 की हालत गंभीर

बादल कुमार नामुदाग हाईस्कूल में मैट्रिक की परीक्षा देकर घर लौट रहा था. रास्ते में वह पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरा कर जैसे ही सड़क पर पहुंचा, सामने से आ रही दूसरी बाइक से उसकी सीधी टक्कर हो गयी. घटना में बादल कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2023 2:01 AM
an image

मेदिनीनगर: झारखंड के पलामू जिले के नौडीहा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास दो बाइक की भिड़ंत में छात्र बादल कुमार (16 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि उज्ज्वल कुमार नामक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. वह मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहा था. घटना सोमवार की दोपहर करीब 1.15 बजे की है. सूचना मिलने के बाद नौडीहा बाजार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. घायल उज्ज्वल को अनुमंडलीय अस्पताल छत्तरपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया.

घर लौटते वक्त हादसा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बादल कुमार नामुदाग हाईस्कूल में मैट्रिक की परीक्षा देकर घर लौट रहा था. रास्ते में वह पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरा कर जैसे ही सड़क पर पहुंचा, सामने से आ रही दूसरी बाइक से उसकी सीधी टक्कर हो गयी. घटना में बादल कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. बादल नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सिलदा खुर्द गांव का रहने वाला था. उसकी बाइक पर प्रवेश कुमार बैठा था. जो खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

Also Read: Indian Railways News: कोडरमा-झरही रेलखंड का निर्माण कार्य पूरा, सीआरएस ने किया स्पीड ट्रायल

तेज रफ्तार ने ली जान

दूसरी बाइक पर उज्ज्वल कुमार व अभिनंदन कुमार (ग्राम पचमो, हरिहरगंज निवासी) सवार थे. ये दोनों भी परीक्षा देकर लौट रहे थे. दुर्घटना में उज्ज्वल का पैर टूट गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों बाइक की गति काफी तेज थी. दुर्घटना में दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गये हैं. थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

Also Read: झारखंड: नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई, 20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 3 तस्कर अरेस्ट, बाइक व कैश जब्त

Exit mobile version