Loading election data...

Jharkhand News: कोयल नदी पर ट्रक-ऑटो में जोरदार टक्कर, ऑटो ड्राइवर की मौत, कोचिंग जा रहे दो विद्यार्थी घायल

Jharkhand News: ऑटो ड्राइवर की मौत के बाद परिजनों ने कोयल पुल को जाम कर दिया. घटना की खबर सुनकर चैनपुर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. मृतक मुफीद अंसारी उर्फ पप्पू सवारी बैठाते हुए वह डाल्टनगंज जा रहा था. तभी कोयल नदी पुल पर ट्रक से भिड़ंत हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2021 11:53 AM

Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले के डाल्टनगंज (मेदिनीनगर) कोयल पुल पर शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे ट्रक व ऑटो में भिड़ंत हो गई. इससे घटनास्थल पर ही ऑटो ड्राइवर मुफीद अंसारी उर्फ पप्पू की मौत हो गई. इसके साथ ही ऑटो में सवार दो विद्यार्थी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये विद्यार्थी कोचिंग के लिए जा रहे थे. तभी ये हादसा हो गया. इधर, ट्रक ड्राइवर भी मौके पर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और पुल को जाम कर दिया.

ऑटो ड्राइवर की मौत के बाद परिजनों ने कोयल पुल को जाम कर दिया. घटना की खबर सुनकर चैनपुर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. जाम कर रहे लोगों ने बताया कि मृतक मुफीद अंसारी उर्फ पप्पू चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीपुर का रहने वाला था, जो गांधीपुर निवासी अकबर अली का ऑटो चलाता था. आज सुबह गांधीपुर से सवारी बैठाते हुए वह डाल्टनगंज शहर जा रहा था. तभी कोयल नदी पुल पर जैसे ही पहुंचा ट्रक से भिड़ंत हो गई. इससे पप्पू ड्राइवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और ऑटो में बैठे गांधीपुर के बॉबी शर्मा व मंगरदाहा की खुशबू कुमारी घायल हो गये.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड राज्य क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में रांची, लोहरदगा व धनबाद की टीम बनी चैंपियन

बताया जा रहा है कि ये विद्यार्थी कोचिंग में पढ़ाई करने जा रहे थे. वहीं टक्कर के बाद घटनास्थल से ट्रक का ड्राइवर भाग निकला. परिजनों ने मौत की खबर सुनकर कोयल पुल पहुंचकर पुल को जाम कर दिया व ट्रक को पकड़ने और मुआवजे की मांग करने लगे. परिजनों ने कहा कि मृतक मुफीद अंसारी उर्फ पप्पू का दो बेटा व एक बेटी है. इसके परिवार में कमाने वाला वह अकेला व्यक्ति था. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: Christmas 2021: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच चर्च में क्रिसमस के आयोजन को लेकर क्या है तैयारी, ये हैं गाइडलाइंस

रिपोर्ट: अनूप कुमार

Next Article

Exit mobile version