गश्त बढ़ाने की मांग को लेकर सड़क जाम व प्रदर्शन

दो फल दुकानों में आग लगने की घटना से आक्रोशित थे लोग

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 9:25 PM

तरहसी. तरहसी मध्य विद्यालय के मुख्य गेट के समीप संतु राम व सुरेश प्रसाद की फल दुकान में शनिवार की देर रात आग लग गयी. जिससे फल व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. जले हुए दुकान के पास स्थित विद्या भूषण प्रसाद की पान दुकान में भी क्षति हुई है. दोनों भुक्तभोगी ठेले पर फल बेचते हैं. रोज की तरह फल को ठेला पर रखकर लोहे की चादर से घेराबंदी कर रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे. भुक्तभोगियों ने सरवन कुमार व इनामुल हक पर दुकान में आग लगाने की आशंका जतायी है. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर तरहसी पुलिस मौके पर पहुंची. निरीक्षण व पूछताछ कर चली गयी. घटना को लेकर ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय चौक पर सड़क को जाम कर दिया. जिसके बाद पुनः पुलिस पहुंची और जाम हटाया. दुकानदारों का कहना था कि दो महीने में यह लगातार दूसरी घटना है. दो माह पूर्व नंदू प्रसाद की खाद दुकान में भी आग लगी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस बार दो-दो फल दुकान जल गये. कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस रात में गश्त तेज करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version