एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र से डेढ़ लाख की लूट

थाना क्षेत्र के किशुनपुर स्थित चनेया बाजार के पास भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से डेढ़ लाख रूपये नकद लूट कर लुटेरे चंपत हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 8:56 PM

पाटन. थाना क्षेत्र के किशुनपुर स्थित चनेया बाजार के पास भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से डेढ़ लाख रूपये नकद लूट कर लुटेरे चंपत हो गये. घटना गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे की है. भुक्तभोगी ने बताया कि तीन नकाबपोश लुटेरे ने पिस्टल का भय दिखा कर रुपये लूट कर फरार हो गये. लुटेरे बिना नंबर की अपाची बाइक से पहुंचे थे. तीनों लुटेरों के पास पिस्तौल था. सभी अपराधी ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे और कहा कि जितना पैसा है निकाल कर दे दो, अन्यथा गोली मार देंगे. उस वक्त ग्राहक सेवा केंद्र में तीन ग्राहक भी मौजूद थे. जब वे लोग बाहर आने लगे, तो उन लोगों को भी नहीं निकलने दिया गया. कहा गया कि चुपचाप यहीं खड़े रहो. ग्राहक सेवा केंद्र संचालक रविंद्र कुमार भय से कुछ नहीं कर सका. तीनों अपराधी काउंटर से पैसा निकाल कर चलते बने. सूचना मिलने के बाद ओपी प्रभारी नीलेश कुमार पहुंचकर कर मामले की छानबीन कर रहे हैं. वहीं सूचना के बाद पाटन थाना प्रभारी लालजी भी पहुंचाकर मामले के छानबीन कर रहे हैं. लुटेरों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version