झारखंड : संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन में डकैती, बोगी के अंदर 8-10 राउंड फायरिंग, महिलाओं से दुर्व्यवहार

लातेहार और डालटनगंज स्टेशन के बीच संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन में डकैती हुई है. इस दौरान अपराधियों ने लाखों की लूट के साथ 8-10 राउंड फायरिंग भी की. महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और बच्चों के साथ मारपीट भी की. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं.

By Jaya Bharti | September 24, 2023 10:24 AM
an image

डालटनगंज (मेदिनीनगर, पलामू), सीवेंद्र कुमार : संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस में डकैती हुई है. घटना शनिवार देर रात करीब 11.30 बजे की है, जब लातेहार स्टेशन पार करते ही करीब 10-12 की संख्या में अपराधी ट्रेन के स्लीपर बोगी में घुस गए. अपराधियों ने यात्रियों से नगदी, जेवर सहित 10 लाख रुपये की लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने 8-10 राउंड फायरिंग भी की. पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए. घटना छिपादोहर की बतायी जाती है. यात्रियों को अस्पताल में इलाज कराया गया. डालटनगंज स्टेशन पहुंचने के बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा. डालटनगंज स्टेशन से करीब 3.39 बजे ट्रेन खुली. स्टेशन पर करीब 2.30 बजे घंटा ट्रेन रूकी रही.

45 मिनट तक की लूटपाट, महिलाओं के साथ किया दुर्व्यवहार

जानकारी के अनुसार, सबंलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस के लातेहार स्टेशन से खुलने के बाद एस-9 बोगी में अपराधियों ने हथियार के बल पर यात्रियों से करीब 45 मिनट तक लूटपाट की. अपराधियों ने महिला यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया. बच्चों के साथ भी मारपीट की. लूटपाट के दौरान यात्रियों के साथ गाली-गलौज भी कर रहे थे. लूटपाट के दौरान उन्होंने कई यात्रियों को हथियार के बट से सिर पर मारकर घायल कर दिया. यह घटना लातेहार व बरवाडीह के बीच में घटी है.

यात्रियों ने बताई आपबीती

बताया जा रहा है कि बोगी में यात्रा कर रहे सभी यात्रियों के मोबाइल लूट लिये गए. लूटपाट के शिकार यात्रियों ने बताया कि अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपया नगदी करीब चार लाख रुपए के गहने और करीब 40 से ऊपर मोबाइल लूट लिये. बोगी में डकैती करने के बाद बेंदी व कुमुंडी स्टेशन के बीच ट्रेन के धीरे होने पर सभी अपराधी उतरकर भाग गये. पीड़ितों ने बताया कि अपराधियों ने कई यात्रियों के बैग व सामान भी नीचे फेंक दिए. सभी अपराधियों का चेहरा ढका हुआ था. लूटपाट के बाद उन्होंने ट्रेन रुकवाने के लिए यात्रियों से चेन पुलिंग कराया लेकिन ट्रेन नहीं रूक रही थी. इधर छिपादोहर के पास नदी पार करने के दौरान ट्रेन धीमी गति से चल रही थी. इसी दौरान अपराधी ट्रेन से उतरकर भाग गये.

अपराधियों में एक नाबालिग, बाकि 20-25 साल के

यात्रियों ने बताया कि अपराधियों की संख्या 10-12 के करीब थी. सभी के पास हथियार थे. एक अपराधी के पास आधुनिक हथियार था, जबकि एक के पास रायफल था. वहीं 5 अपराधियों के पास कट्टा और बाकि के पास चाकू व अन्य हथियार थे. अपराधियों में एक नाबालिग भी था. बाकि की उम्र करीब 20-25 साल बताई गई है. सभी ग्रामीण भाषा में बात कर रहे थे.

जीएरपी ने दर्ज की प्राथमिकी

डालटनगंज स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद यात्रियों हंगामा शुरू किया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के कहा गया, लेकिन घायलों ने इलाज के लिए अस्पताल जाने से मना कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पलामू डीडीसी रवि आनंद, सदर एसडीओ राजेश कुमार साह स्टेशन पर पहुंचे. मेडिकल टीम ने स्टेशन पर पहुंचकर घायलों का इलाज किया. डालटनगंज स्टेशन में करीब तीन घंटे ट्रेन खड़ी रही. करीब 3:40 बजे ट्रेन को रवाना किया गया. डाल्टनगंज स्टेशन पर ट्रेन का पहुंचने का समय 12:05 बजे समय था, लेकिन लेकिन घटना के कारण 12:37 बजे के करीब ट्रेन पहुंची थी. लूटपाट के शिकार यात्री प्राथमिक दर्ज करने की मांग कर रहे थे. जीआरपी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

Also Read: Vande Bharat Express: रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का आज PM मोदी करेंगे उद्घाटन, तैयारी पूरी

Exit mobile version