पलामू : ग्रामीण बैंक की शाखा में दिन दहाड़े हुई डकैती, हथियार दिखाकर की लूटे 5.61 लाख
बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद एक बाइक पर तीन व दूसरे बाइक पर दो लुटेरे सवार होकर माधुरी जंगल की ओर भाग गये.
पलामू जिले के पड़वा – पाटन मुख्य पथ के पड़वा बाजार स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा में डकैतों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर बैंक शाखा के लॉकर में रखे 5.61 लाख लूट लिया. घटना सुबह 10:20 बजे की बतायी जाती है. अपराधियों की संख्या पांच थी. घटना को अंजाम देने के बाद दो बाइक पर सवार होकर भाग गये. अपराधियों ने सीसीटीवी का डीबीआर भी लेते गये. सूचना मिलने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी राजेश कुमार यादव व थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन किया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे बैंक चपरासी गेट खोला. उसके बाद तीन लोग बैंक में घुस गये. अपराधियों ने चपरासी का मोबाइल लूट लिया और बाथरूम में बंद कर दिया. थोड़ी देर बाद बैंक के शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार तिवारी, कैशियर काजल, मनीष मिश्रा एक साथ कार से शाखा पहुंचे.शाखा प्रबंधक कार को बैंक से थोड़ी दूर पार्किंग करने गये. इसी क्रम में कैशियर काजल, मनीष मिश्रा एवं राजहरा कोलियरी शाखा के दो कर्मी पूजा व एक अन्य एक साथ बैंक में प्रवेश किये.
पड़वा शाखा ग्रामीण बैंक से दिन दहाड़े हथियार का भय दिखाकर 5.61 लाख की डैकती
घात लगाये अपराधियों ने चारों बैक कर्मियों को पिस्टल के भय दिखा कर मोबाइल लूट लिया और सभी को बाथरूम में बंद कर दिया. इसके बाद शाखा प्रबंधक एक ग्राहक के साथ बैंक में प्रवेश कर रहे थे.इसी क्रम में दो अपराधी पिस्टल भय दिखाकर कब्जे में ले लिया और लॉकर की चाबी मांगने लगे. उन्होंने बहाना किया कि लॉकर का चाबी कार में छूट गया. एक अपराधी ने बैंक शाखा से कुछ दूर खड़ी कार में लॉकर का चाबी खोजा.लेकिन नही मिला. वापस आकर शाखा प्रबंधक को जान से मारने के लिए धमकी दी. जिसके बाद शाखा प्रबंधक ने डर से चाबी दे दिया. लुटेरों ने लॉकर में रखे 5.61 लाख 360 रुपये निकालकर थैला में लेकर नीचे उतर गये.
पांच अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की हुई पहचान
अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीबीआर भी साथ में लेते गये .बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद एक बाइक पर तीन व दूसरे बाइक पर दो लुटेरे सवार होकर माधुरी जंगल की ओर भाग गये. सूचना मिलने के बाद पड़वा थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव, पाटन थाना प्रभारी लालजी, नावाबजार थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. बगल के दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया. जिसमें अपराधी बैंक में लूटपाट करने के बाद आराम से निकल कर गये है. अपराधियों के चेहरे पर कोई नकाब भी नही था. हालांकि पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. बैंक की शाखा निजी भवन के प्रथम तल्ला पर संचालित होता है.
पूर्व में दो ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी का नही हुुआ अब तक खुलासा
इसके पूर्व 10 नवंबर 2023 की रात शिल्पी ज्वेलरी में चोरों ने दुकान का सट्टर काटकर लाखो का जेवर और नकदी का चोरी कर लिया था.जबकि दूसरी घटना नौ जनवरी 2024 की रात एनएच के बगल स्थित लक्ष्मी ज्वेलरी दुकान का शटर को गैस कटर से काट कर चोरों ने लाखों रुपये की चोरी कर लिया था. साथ में सीसीटीवी का डीबीआर भी ले गये थे. लेकिन पुलिस अब तक इस चोरी की घटना का खुलासा नही कर पायी. पलामू एसपी ने मौके पर पहुंच कर एक सप्ताह के अंदर खुलासा करने और अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक न तो गिरफ्तारी हुआ और ना ही खुलासा. दुकानदार प्रमोद सोनी ने बताया कि चोरों व लुटेरों के आतंक से व्यवसायी भयभीत है. किस दिन किस दुकान का ताला टुटेगा यह कहा नही जा सकता है.