झारखंड के पलामू में घूस लेते रोजगार सेवक मोहम्मद रहमान गिरफ्तार, भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने की कार्रवाई, पढ़िए क्या है पूरा मामला
Jharkhand News, पलामू न्यूज (राजीव सिन्हा) : झारखंड के पलामू जिले के छत्तरपुर प्रखंड में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम ने आज मंगलवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की है और रोजगार सेवक मोहम्मद रहमान को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. इसे छत्तरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर से ही अरेस्ट किया गया है. ये रोजगार गारंटी अधिनियम के फॉर्म पर हस्ताक्षर के एवज में 10 हजार रुपये बतौर घूस मांग रहा था.
Jharkhand News, पलामू न्यूज (राजीव सिन्हा) : झारखंड के पलामू जिले के छत्तरपुर प्रखंड में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम ने आज मंगलवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की है और रोजगार सेवक मोहम्मद रहमान को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. इसे छत्तरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर से ही अरेस्ट किया गया है. ये रोजगार गारंटी अधिनियम के फॉर्म पर हस्ताक्षर के एवज में 10 हजार रुपये बतौर घूस मांग रहा था.
एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने आज मंगलवार को छतरपुर प्रखंड के रोजगार सेवक मोहम्मद रहमान को घूस के 10 हजार रुपये के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि अभियुक्त अब्दुल रहमान के द्वारा रोजगार गारंटी अधिनियम के फॉर्म पर हस्ताक्षर के एवज में 10 हजार रुपये बतौर घूस मांगे जा रहे थे. एसीबी ने जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
Also Read: झारखंड के बोकारो में जमीन से अचानक निकलने लगीं आग की लपटें और उबलने लगा पानी, पढ़िए फिर क्या हुआ…
पलामू जिले के छत्तरपुर प्रखंड की कचनपुर पंचायत में मोहम्मद रहमान रोजगार सेवक के रूप में कार्यरत था. प्रखंड परिसर स्थित पुराने मनरेगा कार्यालय के पास से एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता शम्भू कुमार यादव ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी. आरोप की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रोजगार सेवक को गिरफ्तार कर लिया.
Posted By : Guru Swarup Mishra