लोकतंत्र के महापर्व में युवाअों की भूमिका अहम
जनता शिवरात्रि कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम व गोष्ठी
By Prabhat Khabar News Desk |
April 15, 2024 9:39 PM
मेदिनीनगर.
जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम व गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ कैप्टन सुरेंद्र कुमार पांडेय ने की. संचालन अध्यापक कमलेश कुमार पांडेय ने किया. विषय प्रवेश एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी जय प्रकाश राम ने कराया. मुख्य अतिथि एनपीयू के कुलानुशासक डॉ कमल चंद्र झा थे. गोष्ठी में डॉ एके वैद्य, डॉ अजीत सेठ, डॉ शांति हस्सा, डॉ रश्मि मुंडा, डॉ स्वीटी बाला, प्रो रवि रौशन मिंज, डॉ किरण कुमारी ने चुनाव में लोकतंत्र की भूमिका पर प्रकाश डाला. विद्यार्थियों से आह्वान किया कि परिजन और आस-पड़ोस के लोगों को भी जलपान से पहले मतदान करने को प्रेरित करें. कुलानुशासक डॉ झा ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है. प्रत्याशी को जांच-परख कर वोट दें. जाति-धर्म से ऊपर रोजगार, विकास, उच्च शिक्षा के लिए विजन रखने वाले प्रत्याशी को चुनें. प्राचार्य डॉ एसके पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है. सभी मतदान करें और समाज के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करें. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जयप्रकाश राम ने विद्यार्थियों को मतदान करने की शपथ दिलायी. धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापक करण थापा ने किया. मौके पर प्राध्यापक शशांक प्रिय, प्रधान सहायक संतोष कुमार दुबे सहित विद्यार्थी उपस्थित थे.