Jharkhand News: मां ने कहा, ‘मेरी लड़की है’, घर छोड़कर भागी बिहार की दो बहनों को RPF ने झारखंड में किया रेस्क्यू
Jharkhand News : बिहार के रोहतास से दो नाबालिग बहनें डालटनगंज रेलवे स्टेशन से बरामद हो गई हैं. दोनों बहनें अपने घर से भाग कर झारखंड आ गई थी. आरपीएफ ने सीसीटीवी की मदद से दोनों को ढूंढ निकाला.
Jharkhand News, पलामू : रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा डालटनगंज रेलवे स्टेशन से दो नाबालिग लड़की को रेस्क्यू किया है. दोनों लड़कियां बहनें हैं और बिहार के रोहतास की रहने वाली है. दोनों बहनें बिहार से भाग कर झारखंड आ गई थी. आरपीएफ ने मुस्तैदी के साथ दोनों को रेस्क्यू किया और किसी भी अनहोनी का शिकार होने से बचा लिया.
डेहरी ऑन सोन के रेलवे बल ने व्हाट्सएप के माध्यम से दी सूचना
इस संबंध में आरपीएफ के इंस्पेक्टर बनारसी लाल यादव ने बताया कि मंगलवार शाम 6:45 बजे आरपीएफ डेहरी ऑन सोन के निरीक्षक ने मोबाइल से सूचना दी कि दो नाबालिग लड़कियां घर से लापता हैं. उन दोनों का फोटो व्हाट्सएप पर भेजा गया. पुलिस इंस्पेक्टर ने दोनों नाबालिग का फोटो रेलवे सुरक्षा बल के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा.
सीसीटीवी से दोनों लड़कियों का पता चला
डालटनगंज रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी देखने पर पता चला कि दोनों लड़की फर्स्ट क्लास वेटिंग रूम में बैठी हुई हैं. निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव ने वहां पहुंच कर देखा, तो अन्य महिला यात्रियों के साथ-साथ वे दोनों नाबालिग भी बैठी थी. दोनों से पुछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम बताया और बिहार के रोहतास जिले में अपने घर बताया. पूछताछ करने पर दोनों इधर-उधर की बातें बता रही थी. दोनों नाबालिग डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर डेहरी ऑन सोन जाने की तैयारी में थी. फिलहाल दोनो नाबालिग को वेटिंग हॉल में सीसीटीवी के निगरानी में रखा गया है.
महिला कर्मचारी की देखरेख में दोनों को रखा गया
स्टेशन मास्टर उमेश कुमार ने दोनों की देखरेख के लिए महिला कर्मचारी प्वाइंट्समैन आभा देवी को लगाया है. उन्हीं की निगरानी में दोनों नाबालिग को वेटिंग हॉल में रोका गया है. वहीं दोनों लड़कियों के मिल जाने की जानकारी डेहरी ऑन सोन के पुलिस इंस्पेक्टर को दे दी गई है.
पुलिस ने मां से कराई बेटियों की बात
डेहरी ऑन सोन के पुलिस इंस्पेक्टर ने नाबालिग लड़की की बात उसकी मां से कराई. नाबालिग की मां ने बताया कि लड़की मेरी है और यह घर से भाग गई है. इसे रोक कर रखिये.
आरपीएफ ने क्या कहा ?
आरपीएफ ने कहा कि दोनों लड़कियां नाबालिग हैं. जब उनसे पूछताछ की गई तो दोनों बरगला रही थी. इसलिए दोनों लड़कियों का रेस्क्यू किया गया जिससे कि दोनों मानव तस्करी या किसी अनहोनी का शिकार होने से बच जाए.
Also Read: Hemant Soren: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पेश होंगे हेमंत सोरेन, PMLA कोर्ट का आदेश