साइंस लैब के निर्माण की जांच में अनियमितता की पुष्टि
साइंस लैब का घटिया निर्माण की शिकायत पर मोहम्मदगंज बीडीओ सह सीओ रणवीर कुमार कार्यस्थल पर पहुंचे.
मोहम्मदगंज. पीएम श्री अपग्रेडेड प्लस टू उवि परिसर में निर्माणाधीन साइंस लैब का घटिया निर्माण की शिकायत पर मोहम्मदगंज बीडीओ सह सीओ रणवीर कुमार कार्यस्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने साइंस लैब के निर्माण में काफी अनियमितता पकड़ी. बीडीओ ने कहा कि इसकी शिकायत पंचायत समिति सदस्य ममता देवी, मुखिया प्रतिनिधि रोशन कुमार आदि के द्वारा की गयी थी. छात्रों के भविष्य को देखते हुए कार्य स्थल की जांच प्राचार्य राकेश कुमार सिंह की मौजूदगी में की गयी. निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. इस कारण भवन निर्माण गुणवत्तापूर्ण नहीं है. वहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि इस संबंध में जिला स्थित शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से निर्माण से सबंधित जानकारी मांगी गयी है. उस रिपोर्ट के आधार पर निर्माणाधीन भवन में बरती जा रही अनियमितता व घटिया निर्माण की जानकारी पलामू उपायुक्त को भेजी जायेगी. हालांकि गुरुवार को कार्य बंद पाया गया केवल कुछ मजदूर पाये गये. मालूम हो कि साइंस के फिजिक्स, केमेस्ट्री व बायोलॉजी का लैब के लिए अलग -अलग तीन भवन का निर्माण होना है. प्राचार्य राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी स्कूलो में साइंस लैब के लिए भवन का निर्माण किया जा रहा है. निविदा निकलने के बाद संवेदक के द्वारा निर्माण किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है