मेदिनीनगर/चैनपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर गठित एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम) ने चैनपुर गढ़वा-मार्ग में मंगरदाहा घाटी के पास एक स्कॉर्पियो से 15 लाख रुपये जब्त किया. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 10.30 बजे वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में टीम ने उक्त राशि को जब्त किया. इस संबंध में एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में टीम ने गढ़वा की ओर से आ रहे स्कार्पियो (जेएच03एएम-5720) को रोक कर जांच शुरू की. इसी क्रम में टीम के एसआइ राजकुमार मेहता को गाड़ी में एक बैग मिला. जिसमें 15 लाख रुपये थे. सभी नोट पांच सौ-पांच सौ के थे. एसआइ ने बताया कि उक्त पैसा मेदिनीनगर शहर के शिवाजी मैदान रोड निवासी विनय कुमार सिंह का है. उन्होंने टीम के समक्ष कोई वैध कागजात नहीं दिखाया. इसलिए उक्त पैसे को जिला कोषागार में जमा करा दिया गया है. साथ ही इसकी सूचना डीडीसी व चुनाव आयोग को भी दी गयी है. इस मामले में आयकर पदाधिकारी द्वारा जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. वहीं विनय कुमार सिंह ने एफएसटी को बताया कि गढ़वा में उनका पेट्रोल पंप है. उसी का पैसा मेदिनीनगर बैंक में जमा कराने जा रहे थे.
स्कॉर्पियो से 15 लाख जब्त
एफएसटी ने वाहन चेकिंग के क्रम में जब्त की राशि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement