हुसैनाबाद में वाहन से 2.32 लाख जब्त

चउवा चटान गांव के पास चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एसएसटी की टीम ने दो लाख 32 हजार 500 रुपये जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:11 PM
an image

हुसैनाबाद. पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के चउवा चटान गांव के पास चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एसएसटी की टीम ने दो लाख 32 हजार 500 रुपये जब्त किया है. पुलिस द्वारा पूछताछ में वाहन पर सवार लोगों ने कुछ भी बताने से इंकार किया है. पुलिस ने जब्ती सूची बना कर राशि जब्त कर ली है. जानकारी के अनुसार उक्त वाहन जपला से छतरपुर जा रहा था. तलाशी के क्रम में एक झोला में रखे रुपये को पुलिस ने बरामद किया है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि जब्त पैसा मतदाताओं के बीच बांटा जाना था. हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि एक बोलेरो गाड़ी से नकद राशि जब्त की गयी है. वाहन मालिक द्वारा पूछताछ में राशि के बारे में कोई जानकारी दे पाये और न ही किसी तरह के कागजात दिखाया गया. इसके बाद एसएसटी के पदाधिकारियों ने रुपये को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गयी है. झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान में पलामू में एसएसटी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. मालूम हो कि कुछ दिन पहले पुलिस ने वाहन जांच के दौरान रेहला थाना चेक पोस्ट पर कार से साढ़े छह लाख और नावाबाजार चेक पोस्ट पर कार से आठ लाख 90 हजार रुपये बरामद किया था. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशिरंजन, एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर पुलिस प्रशासन सभी चेकपोस्ट पर वाहनों का सघन जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version