22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार से 8.90 लाख बरामद

जिला निर्वाचन पदाधिकारी डीसी शशिरंजन के निर्देश के आलोक में जिले के सभी चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.

फोटो 10 डालपीएच- 22 मेदिनीनगर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी डीसी शशिरंजन के निर्देश के आलोक में जिले के सभी चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए सभी चेक पोस्ट पर स्टेटिक सर्विलांस टीम तैनात की गयी है. रविवार को नावाबाजार थाना के समीप चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान टीम ने कार संख्या जेएच 01 एफ ई 0575 से आठ लाख 90 हजार रुपये बरामद किया है. थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. चेकपोस्ट से गुजरने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है. रविवार की शाम करीब 5:30 बजे औरंगाबाद की ओर से आ रही कार की जांच के दौरान पैसा बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि यह कार डालटनगंज के उस्ताज अंसारी की है. थाना प्रभारी ने बरामद राशि के बारे में उस्ताज अंसारी से पूछताछ की. उसने थाना प्रभारी को बताया कि वह फल विक्रेता है.व्यपारियों से तगादा कर पैसा लेकर लौट रहा था. टीम ने राशि जब्त कर ली है. थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जिला स्तरीय टीम अपने स्तर से मामले की जांचकर आगे की कार्रवाई करेगी. वाहन व उसके मालिक को फिलहाल छोड़ दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें