सेक्रेड हर्ट की समीक्षा 97.4 % अंक लाकर बनी स्कूल टॉपर
38 छात्र-छात्राओं को 90 प्रतिशत अंक मिला है.
मेदिनीनगर. आइसीएसइ बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा में शहर के सेक्रेड हर्ट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. परीक्षा में 127 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिसमें शत-प्रतिशत सफल हुए हैं. 38 छात्र-छात्राओं को 90 प्रतिशत अंक मिला है. समीक्षा रानी 97.4 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनी है. टॉप टेन में समीक्षा रानी के अलावे मिताली सत्ययाज 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे, गौरी सिन्हा (96.8) तीसरे, आर्यन कुमार चौबे व नवीन कुमार (96.4) चौथे, उत्कर्ष कुमार सिंह (96.2) पांचवें, सौम्या श्रेयी (95.8) छठे, रिषव राज (95.6) सातवें, जय मंजस लकड़ा (95.2) आठवें, आस्था चतुर्वेदी (95.0) नौवें और सुभांगनी पांडेय 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त स्कूल में 10वें स्थान पर रही. प्राचार्य विमीफेड एस ने परीक्षा परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह शिक्षकों के मार्गदर्शन व छात्र-छात्राओं की मेहनत का परिणाम है कि 30 छात्र-छात्राओं को 90 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं. उन्होंने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. समीक्षा बनना चाहती है इंजीनियर सेक्रेड हर्ट स्कूल की टॉपर समीक्षा रानी इंजीनियर बनना चाहती है. उसने कहा कि स्कूल में शिक्षकों द्वारा उपलब्ध कराये गये नोट्स और सेल्फ स्टडी से सफलता मिली. छात्रों को स्वयं पर भरोसा होना चाहिए. शिक्षक जो पढ़ाते हैं, उस पर फोकस करना चाहिए. समीक्षा जनकपुरी निवासी बीरू कुमार की पुत्री है. पिता पेशे से व्यवसायी हैं और माता गृहिणी. समीक्षा ने इस सफलता श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है