15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल व कबड्डी में सदर प्रखंड अव्वल

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के आलोक में खेल प्रतियोगिता हुई.

मेदिनीनगर. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के आलोक में खेल प्रतियोगिता हुई. शहर के जीएलए कॉलेज के मैदान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई. नेहरु युवा केंद्र की पलामू इकाई ने इसका आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सदर थाना के अवर निरीक्षक सुरेंद्र पन्ना ने भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया. कहा कि खेल से जीवन में संघर्ष कर आगे बढ़ने की सीख मिलती है. खेल अनुशासन भी सिखाता है. खेल के क्षेत्र में अपना कैरियर भी बनाया जा सकता है. इसके लिए निरंतर अभ्यास करने की आवश्यकता है. प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष के युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. खेल प्रतियोगिता के छह प्रतिस्पर्धाओं में मेदिनीनगर सदर, पाटन व पंडवा प्रखंड के युवाओ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. बालक वर्ग का फुटबॉल, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद और बालिका वर्ग का कबड्डी, 200 मीटर दौड़, स्किपिंग की प्रतियोगिता हुई. प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया. विजेता टीम व प्रतिभागी को मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. फुटबॉल में सदर प्रखंड विजेता, पाटन उपविजेता, कबड्डी में सदर प्रखंड विजेता व पड़वा उपविजेता बना. इसी तरह लंबी कूद में सदर के नीतीश कुमार सिंह, 400 मीटर दौड़ में आशुतोष कुमार, 200 मीटर दौड़ में निशि कुमारी, स्किपिंग में रानी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. नेहरु युवा केंद्र के सत्यम सिंह ने बताया कि विजेता टीम व प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिलास्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. जनवरी माह में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें