पलामू के मेदिनीनगर के सदर SDO का पेशकार 50 हजार रुपये घूस लेते अरेस्ट, ACB ने ऐसे दबोचा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार की सुबह पलामू जिले के मेदिनीनगर एसडीओ के पेशकार अशोक कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. उसे 50 हजार घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है. एसीबी की टीम उससे पूछताछ कर रही है

By Guru Swarup Mishra | December 6, 2022 1:16 PM

Jharkhand Crime News: झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर सदर अनुमंडल पदाधिकारी के पेशकार अशोक कुमार को ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ) की टीम ने मंगलवार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. 50 हजार रुपये घूस लेते उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. एसीबी की टीम उससे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि एसीबी की कार्रवाई के वक्त एसडीओ राजेश कुमार साह अपने ऑफिस में ही थे.

50 हजार घूस लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार की सुबह पलामू जिले के मेदिनीनगर एसडीओ के पेशकार अशोक कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. उसे 50 हजार घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि एसीबी की कार्रवाई के समय सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह अपने कार्यालय में बैठे थे. एसीबी की कार्रवाई के बाद वे अपनी सरकारी गाड़ी छोड़कर ऑफिस से पैदल ही निकल गए.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: पलामू के मेदिनीनगर के सदर एसडीओ का पेशकार 50 हजार रुपये घूस लेते अरेस्ट

रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह, मेदिनीनगर, पलामू

Next Article

Exit mobile version