जमीन विवाद में अपराधियों ने सद्दाम कुरैशी को मारी गोली, घायल

शहर थाना क्षेत्र के मुस्लिम नगर के कसाई मोहल्ला में सद्दाम कुरैशी (28) पर अपराधियों ने गोली चला दी. बाइक से पहुंचे दो अपराधियों ने दो गोली चलायी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 7:50 PM

मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के मुस्लिम नगर के कसाई मोहल्ला में सद्दाम कुरैशी (28) पर अपराधियों ने गोली चला दी. बाइक से पहुंचे दो अपराधियों ने दो गोली चलायी, एक गोली सद्दाम के बायें बांह में लगी है. घटना के परिजनों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना बुधवार की सुबह नौ बजे की बतायी जाती है. गोली चालन की घटना जमीन विवाद को लेकर बतायी जाती है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली. घायल सद्दाम कुरैशी को एमएमसीएच भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. परिजनों ने सद्दाम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. इलाज के दौरान करीब 12 बजे उसके बायें कंधे से गोली निकाल दी गयी है. चिकित्सकों ने बताया कि फिलहाल सद्दाम कुरैशी खतरे से बाहर है. अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पुलिस ने सद्दाम के परिजनों को अस्पताल परिसर में ज्यादा भीड़ नहीं लगाने की बात कही है. घायल सद्दाम से मिलने पहुंचे परिजनों को पुलिस द्वारा जांच के बाद ही मिलने की अनुमति दी जा रही है. वहीं घटना से संबंध में परिजनों ने बताया कि सद्दाम कुरैशी घर के पास अपनी बेटी को लेकर खड़ा था. इसी क्रम में दो अपराधी काले रंग की अपाची बाइक से पहुंचे और गोली चला दी. एक गोली सद्दाम को लगी. जिससे वह घायल हो गया. घायल सद्दाम के चचेरे भाई असगर ने बताया कि गोली चलानेवाले की पहचान कर ली गयी है. बताया कि गोली चालन की घटना को साबिर अंसारी व मिंटू रंगसाज के द्वारा अंजाम दिया गया है. पहाड़ी मोहल्ला में सदर सलीम के द्वारा एक जमीन कब्जा की गयी है. उक्त जमीन किसी महिला के नाम रजिस्टर्ड है. जिसे सद्दाम कुरैशी खरीदना चाहता था. इस मामले में कुछ दिन पहले सद्दाम कुरैशी को धमकी भी मिली थी. मालूम हो कि साबिर अंसारी गढ़वा का छोटू रंगसाज की हत्या के मामले में भी नाम आया था. छोटू रंगसाज की हत्या 2023 में रांची के मेन रोड में ईद के पहले कपड़ा खरीदने के दौरान गोली मार कर की गयी थी. वहीं दूसरा मामला शहर थाना क्षेत्र में 20 जनवरी 2020 को कांग्रेस नेता रशीद अहमद खान उर्फ गुड्डू खान की भी हत्या में भी साबिर का नाम आया था. गुड्डू खान की हत्या घर में घुस कर गोली मार कर की गयी थी.

अपराधियों की पहचान कर ली गयी है : एसडीपीओ

सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि बुधवार को सुबह सद्दाम कुरैशी पर गोली चालन की घटना हुई है. इस मामले में दो अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. दोनों को जल्द हीं गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि जिस अस्पताल में सद्दाम कुरैशी का इलाज चल रहा है. वहां भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version