विश्रामपुर. संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में बुधवार को मॉडल आधारित विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. इसका उद्घाटन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडौत व स्कूल के निदेशक एनके तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडलों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया. विश्रामपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडौत ने कहा कि यह विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों के रचनात्मक प्रतिभा को निखारने का बेहतर प्लेटफॉर्म साबित होगा. विज्ञान प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं के द्वारा वैज्ञानिक अवधारणाओं, प्रयोगों व परियोजनाओं को प्रस्तुत करने का एक मौका भी है. विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों को विज्ञान के बारे में सीखने व अन्वेषण करने के लिए प्रोत्साहित करेगी. इससे बच्चों में वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि व जागरूकता विकसित होती है. निदेशक एनके तिवारी ने कहा कि आज हम सभी पूरी तरह विज्ञान व प्रौद्योगिकी पर निर्भर हैं. इसलिए छात्र जीवन से ही बच्चों में वैज्ञानिक सोच व अभिरुचि को विकसित करना होगा. यह विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना को भी जागृत रखेगा. विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने हस्तकला, व्यर्थ सामान, विज्ञान से संबंधित विभिन्न मॉडल के द्वारा अपनी प्रतिभा को बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया. जिसमें ड्रोन, वोटिंग मशीन, ग्रीन हाउस, वेल्डिंग मशीन, इलेक्ट्रिक बेल, वोल्कानो, वॉटर हिटर, साल्ट, वॉटर सर्किट, एग फ्लोटिंग इन साल्ट वॉटर, वाटर मार्बलिंग, फ्लोटिंग एग, वोल्कानो विच व फ्लोटिन इन नॉरमल वॉटर एंड सिंक हॉट वॉटर मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा. मौके पर प्राचार्य आरके सिंह, श्याम चंद्रवंशी, चंदन शर्मा, सोनू कुमार, शशि बाला, सानू कुमारी, वर्षा राजक, मंजू गुप्ता, कोमल कुमारी, खुशबू कुमारी, दुर्गा कुमारी, स्वीटी कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है