तीन दिन बाद मिला कोयल में बहे सक्षम का शव

शुक्रवार की शाम रील बनाने के दौरान नदी में बह गया था

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 9:40 PM
an image

मेदिनीनगर. शुक्रवार की शाम कोयल नदी की तेज धार में बह गये सक्षम कुमार (17 वर्ष) का शव तीन दिन बाद सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव के पास मिला. बाजार क्षेत्र के घास पट्टी के सज्जन कुमार उर्फ बंटी का पुत्र सक्षम नावाटोली में नहाते समय रील बनाने के क्रम में कोयल नदी में बह गया था. सदर थाना पुलिस ने शव का एमएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह सिंगरा गांव के ग्रामीणों ने सक्षम के परिजनों को सूचना दी कि सिद्धवन कोयल नदी के किनारे एक शव पड़ा हुआ है. सूचना पाते ही परिवार के लोग सिद्धवन पहुंचे. शव की पहचान कर इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दी.

घटना के बाद से ही परिजन थे परेशान

मृतक के परिजन उमेश कुमार ने बताया कि सक्षम विमला पांडेय स्कूल में 11वीं का छात्र था. वह शुक्रवार की शाम करीब चार बजे नावाटोली मुहल्ले के दोस्त गौतम कुमार के साथ ट्यूशन पढ़ने गया था. गौतम कुमार के अनुसार सक्षम उसे मोबाइल देकर रील बनाने की बात कह कोयल नदी में नहाने उतर गया. नहाने के क्रम में ही वह नदी की तेजधार में बहने लगा. गौतम ने उसे बचाने का हर संभव प्रयास किया. शोर मचाया. घटना की जानकारी सक्षम के परिजनों को दी. इसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. सक्षम को खोजने का प्रयास किया. शनिवार की शाम दाउद नगर से आये गोताखोरों ने भी सक्षम को कोयल नदी में खोजने का प्रयास किया. लेकिन कुछ पता नहीं चला. सोमवार की सुबह सक्षम का शव सिंगरा गांव के कोयल नदी किनारे मिला. परिजनों ने कोयल नदी तट पर ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version