हुसैनाबाद. पिछले कई दिनों से हीट वेव की मार झेलने के बाद अब लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. देवरी सोन नदी स्थित इंटेक वेल में बालू भर जाने से पांच दिन से पानी की सप्लाई ठप है. इसके कारण नगर पंचायत क्षेत्र में पीने के पानी की संकट उत्पन्न हो गया है. नगर पंचायत क्षेत्र में सोन नदी स्थित वाटर फिल्टर प्लांट से 25 प्रतिशत आबादी को पानी की आपूर्ति की जाती है. जबकि शहरी क्षेत्र की 75 प्रतिशत आबादी आज भी शुद्ध पेयजल से वंचित है. हुसैनाबाद नगर पंचायत में करीब तीन हजार घरों में से मात्र 700 घरों में पानी की सप्लाई होती है. वह भी साल में महीना दो महीना. कभी मोटर पंप में खराबी तो कभी इंटेक वेल में बालू भर जाने से समस्या उत्पन्न होती रहती है.
चार-पांच दिन रहेगी परेशानी :
वाटर फिल्टर प्लांट के इंटेक वेल में भरे बालू को निकालने का काम किया जा रहा है. इस कार्य में लगे मजदूरों ने बताया कि सोन नदी का जलस्तर कम हो जाने के करण इंटेक वेल में बालू अधिक भर गया है. कार्य प्रगति पर है. चार-पांच दिनों के अंदर कार्य को पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद ही पानी की सप्लाई सुचारु हो सकेगी.पानी के लिए भटक रहे लोग :
इधर, पेयजलापूर्ति ठप होने से लोग पानी के लिए भटक रहे हैं. चापानलों में पानी लेने के लिए भीड़ लग रही है. वहीं भीषण गर्मी के कारण जल स्तर नीचे जाने से कई घरों में लगे सबमर्सिबल पंप भी काम नहीं कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है