17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू के हैदरनगर में बालू माफिया सक्रिय, धड़ल्ले से उठाव जारी, इनके कब्जे में है मोहम्मदगंज का पंसा घाट

पलामू के हैदरनगर क्षेत्र में इनदिनों बालू माफिया काफी सक्रिय है. कभी-कभार पुलिस की दबिश पड़ती है, इसके बावजूद बालू की अवैध ढुलाई लगातार जारी है. पुलिस ने बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया, इसके बाद भी इलाके में अवैध बालू का उठाव नहीं रूक रहा है.

Jharkhand News: पलामू जिला अंतर्गत हैदरनगर थाना क्षेत्र के मोहम्मद गंज- हैदरनगर मुख्य पथ पर भाई बिगहा से एक बालू लदा ट्रैक्टर को हैदरनगर पुलिस ने जब्त किया है. इसके एक दिन पूर्व शनिवार को भी दो ट्रैक्टर पर लदे बालू को हैदरनगर थाना में जब्त कर लाया गया है. इसके बावजूद मोहम्मदगंज प्रखंड के पंसा घाट से कोयल नदी से बालू का उठाव लगातार जारी है. बालू इसी घाट से उठाये जा रहे हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर हो रही कार्रवाई

इस संबंध में हैदरनगर थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इन दिनों अवैध बालू ले जाने वाले वाहनों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गये वाहनों की सूचना जिला खनन विभाग को दे दी गयी है. हैदरनगर पुलिस ने लगातार कार्रवाई जारी रखी है.

Also Read: खरसावां के JMM विधायक दशरथ गागराई पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने लगाया मारपीट का आरोप, विधायक का इनकार

रात के अंधेरे में होता अवैध बालू ढुलाई

इधर, दो दिन में बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. इसके बाद भी बालू माफियाओं की सक्रियता कम नहीं हुई है. रात के अंधेरे में यह अवैध कार्य जारी है. इस तरह के अवैध कार्य से बालू माफिया के हौसले बुलंद हैं. पिछले दिनों खनन विभाग की कार्रवाई के बाद कोल्हुआ सोनबरसा एवं पंसा घाट से बालू का अवैध कार्य बंद कर दिया गया था. ग्रामीणों का कहना है कि कतिपय पावरफुल लोगों की मिलीभगत से इस अवैध कार्य को जारी रखने की कोशिश की जा रही है. इसके पीछे कई संगठित गिरोह इस कार्य को अंजाम देने में शामिल बताये जाते हैं.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें