बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर ईंट -पत्थर से किया हमला

पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के जिंजाेई नदी से शुक्रवार की रात्रि करीब 11 बजे अवैध रूप से बालू उठाव पर रोक लगाने पहुंची खनन विभाग की टीम पर बालू माफिया ने हमला कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 8:41 PM

मेदिनीनगर. पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के जिंजाेई नदी से शुक्रवार की रात्रि करीब 11 बजे अवैध रूप से बालू उठाव पर रोक लगाने पहुंची खनन विभाग की टीम पर बालू माफिया ने हमला कर दिया. इस घटना में खान निरीक्षण शुभम कुमार सहित पूरी टीम बाल-बाल बच गयी. घटना की जानकारी पाटन पुलिस को दी गयी. पाटन थाना से अतिरिक्त बल के पहुंचने के बाद हमलावर भागने में सफल रहे. घटनास्थल से पुलिस ने अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. स्थानीय ग्रामीणों ने रात्रि करीब 11 बजे नदी से अवैध बालू उठाव करने की सूचना खनन विभाग को दी. खान निरीक्षक शुभम कुमार के नेतृत्व में टीम पहुंची. उन्होंने कार्रवाई शुरू की, तभी बालू उठाव कर माफियाओं ने टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया. इस क्रम में दो चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहे. पाटन थाना से अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने के पहले सभी हमलावर अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे. जिला खनन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि पलामू डीसी निर्देश पर अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पाटन थाना क्षेत्र के साकनपीढ़ी गांव के ट्रैक्टर चालक सतीश सिंह, सहचालक अजय सिंह, केल्हार गांव के चालक जितेंद्र प्रसाद, फूसना पतरा गांव के पंकज पांडेय के विरुद्ध पाटन थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version