सरस्वती पूजा 2024: पलामू के जपला में केदारनाथ मंदिर का प्रारूप होगा आकर्षण

पलामू के दर्जनों जगहों पर विभिन्न संगठनों द्वारा पूजा की जा रही है. जपला में अखंड ज्योति नवयुवक संघ गांधी चौक द्वारा इस वर्ष सरस्वती पूजा पंडाल के रूप में केदारनाथ मंदिर का प्रारूप बनाया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2024 7:04 AM

हुसैनाबाद : विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा बुधवार को है. पलामू के सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके अलावा दर्जनों जगहों पर विभिन्न संगठनों द्वारा पूजा की जा रही है. जपला में अखंड ज्योति नवयुवक संघ गांधी चौक द्वारा इस वर्ष सरस्वती पूजा पंडाल के रूप में केदारनाथ मंदिर का प्रारूप बनाया गया है. पूजा आयोजन को लेकर संघ के संरक्षक मदन प्रसाद गुप्ता, पवन कुमार, अमित गुप्ता, अध्यक्ष रवि चंदेल, उपाध्यक्ष शनि चंदेल, गोपाल, राज, मनीष, पंकज, राजू, छोटू, अमित, मनीष, राजन, कृशु, गोलू आदि सक्रिय हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई जगहों पर पूजा की जा रही है. मौके पर कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.

पूजा की तैयारी में मौसम ने डाला खलल

पाटन: विद्या दायिनी मां सरस्वती की पूजा विभिन्न जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर की जायेगी. हालांकि पूजा की तैयारी में मौसम ने खलल डाला है. कई गांवों में देवी मंडप तो कहीं सार्वजनिक भवन में पूजा की तैयारी है. कुछ पूजा समितियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा. इसके अलावा कई सरकारी विद्यालयों में भी पूजा की तैयारी की गयी है.

शांतिपूर्वक पूजा संपन्न कराने की अपील

हुसैनाबाद: हुसैनाबाद एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर तत्पर रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अफवाहों से बचने की जरूरत है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट्स करने पर कार्रवाई की जायेगी. मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. किसी तरह का अश्लील गाना नहीं बजना चाहिए. उन्होंने लोगों से भी शांतिपूर्वक पूजा को संपन्न कराने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version