पलामू में मनाया गया सरस्वती पूजा महोत्सव

सोमवार को पलामू जिले में बसंत पंचमी सह सरस्वती पूजा महोत्सव की धूम रही.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 9:10 PM
an image

मेदिनीनगर. सोमवार को पलामू जिले में बसंत पंचमी सह सरस्वती पूजा महोत्सव की धूम रही. जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यह महोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित निजी शिक्षण संस्थानों, कोचिंग सेंटर के अलावा मुहल्ले की गलियों व गांवों में मां सरस्वती की पूजा का आयोजन हुआ. कई लोगों ने अपने घरों में भी पूजा का आयोजन किया. इस महोत्सव को लेकर खास कर युवाओं, बच्चों एवं छात्र-छात्राओं के बीच काफी उत्साह देखा गया. अधिकांश जगहों पर पूजा संघों और क्लबों के द्वारा पंडाल तैयार कर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. रविवार की शाम तक पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई थी. पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाने के कार्य को अंतिम रूप देने के बाद मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी. सोमवार की अहले सुबह से ही पंडालों में पूजा की तैयारी शुरू हो गयी थी. नन्हें-मुन्ने बच्चे भी उत्साहित होकर पूजा स्थल पर पहुंचे थे. युवाओं एवं बच्चों ने पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना विधि विधान से की. पूजा व आरती के बाद छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने प्रार्थना करते हुए मां सरस्वती से विद्या,बुद्धि और ज्ञान की याचना की. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अनुष्ठान संपन्न हुआ. भक्ति गीतों और वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण भक्तिमय हो गया. कई जगहों पर भक्ति जागरण और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है. इस तरह पूरा पलामू मां सरस्वती की भक्ति में डूबा रहा. शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा महोत्सव को संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version