आचार संहिता का पालन करते हुए मनेगा सरहुल

अद्दि कुड़ुख सरना समाज की जिलास्तरीय बैठक में लिया गया निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 8:49 PM

मेदिनीनगर. अद्दि कुड़ुख सरना समाज की जिलास्तरीय बैठक केंद्रीय सरना स्थल पोखराहा कला स्थित धुमकुड़िया भवन में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मिथिलेश उरांव ने की. संचालन सचिव शंकर उरांव ने किया. बैठक में 11 अप्रैल को प्रकृति पर्व सरहुल धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि सरहुल महोत्सव आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए मनाया जायेगा. बैठक में 16 प्रखंडों के सरना समाज के अध्यक्ष, सचिव, जिला कार्यकारिणी सदस्य व पदधारी शामिल हुए. जिला संयोजक श्याम लाल उरांव ने कहा कि सभी मनुष्यों को प्रकृति के नियमों का पालन करना चाहिए. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरहुल सरना समाज के लिए नये साल का तोहफा लेकर आता है. तय किया गया कि जिले के सभी सरना स्थल पर 11 अप्रैल को सुबह सात बजे से पाहन की अगुवाई में पूजा-अर्चना शुरू होगी. इसके बाद सरना समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में शोभायात्रा के साथ जिला मुख्यालय मेदिनीनगर पहुंचेंगे. जहां जिला स्कूल के मैदान में शोभायात्रा का मिलन होगा. बैठक में सरिता उरांव, अनिता भगत, संतोष उरांव, सत्यनारायण उरांव, धिरन भगत, पाहन मुखदेव उरांव, भोलानाथ उरांव, बसंती उरांव, लालमनि उरांव, संजित उरांव, बृन्दा उरांव, धर्मेंद्र उरांव, बिरेंद्र उरांव, सीमा उरांव सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version