Sarkari Naukri: जाली प्रमाण पत्र से डाक विभाग में सरकारी नौकरी की जुगत, पकड़ा गया फर्जीवाड़ा

Sarkari Naukri|तीनों अंकपत्र में एक जैसी फोटो लगी है और तीनों के फोटो के नीचे हस्ताक्षर नहीं हैं. तीनों का परीक्षा पास करने का वर्ष 2021 दिखाया गया है. रोहित का रोल नंबर 254, जन्मजय का रोल नंबर 235 और गंगा का रोल नंबर 241 है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2023 4:13 AM
an image

फर्जी अंक पत्र और प्रमाण पत्र के जरिये कुछ लोग सरकारी नौकरी हासिल करने की जुगत लगा रहे हैं. हालांकि, प्रमाण पत्रों और अंकपत्रों के सत्यापन में उनकी पोल खुल जा रही है. डाक अधीक्षक पलामू प्रमंडल ने तीन उम्मीदवारों के प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए संत जोसेफ हाइ स्कूल तोरपा को भेजे थे, जो जांच में फर्जी पाये गये हैं. स्कूल प्रबंधन ने उक्त प्रमाण पत्रों के संबंध में रिपोर्ट बना कर डाक अधीक्षक को भेज दी है. स्कूल प्रबंधन के अनुसार, डाक अधीक्षक पलामू प्रमंडल की ओर से तीन युवकों-रोहित कुमार, जन्मजय सिंह और गंगा सिंह के नाम का मैट्रिक का अंकपत्र की प्रति सत्यापन के लिए स्कूल को भेजी गयी थी. अंकपत्रों में तीनों अभ्यर्थियों के अंक सामान हैं. तीनों का कुल अंक 476 दर्शाये गये हैं. विषयवार अंक भी लगभग एक ही हैं. तीनों अंकपत्र में एक जैसी फोटो लगी है और तीनों के फोटो के नीचे हस्ताक्षर नहीं हैं. तीनों का परीक्षा पास करने का वर्ष 2021 दिखाया गया है. रोहित का रोल नंबर 254, जन्मजय का रोल नंबर 235 और गंगा का रोल नंबर 241 है.

  • डाक अधीक्षक पलामू प्रमंडल ने तीन प्रमाण पत्र भेजे थे संत जोसेफ हाइ स्कूल तोरपा को

  • स्कूल ने सत्यापन में अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर, वर्ष और अंक सभी को फर्जी बताया

स्कूल के कार्यालय द्वारा इन अंक पत्रों की जांच की गयी, तो ये फर्जी निकले. स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर अरबिंद ने बताया कि इस नाम का कोई विद्यार्थी 2021 में इस विद्यालय से पास नहीं हुआ है. एडमिशन रजिस्टर में भी इस नाम का कोई भी विद्यार्थी नामांकित नहीं है. 2021 में विद्यालय में विद्यार्थियों का रोल नंबर 231 तक ही था. उन्होंने बताया कि जितने नंबर अंकपत्र में बताये गये हैं, उतने इस विद्यालय के विद्यार्थियों को नहीं आये हैं. रिपोर्ट बनाकर डाक अधीक्षक को भेज दी गयी है.

Also Read: पलामू का अनूप लोगों के लिए बने प्रेरणा, शिक्षक की नौकरी छोड़ साइकिल से बेचते हैं फल, फूल व सब्जी के पौधे

Exit mobile version