झारखंड: कोहरे व शीतलहरी से बढ़ी ठिठुरन, बच्चों की तबीयत हो रही खराब,अभिभावकों ने की स्कूलों में छुट्टी की मांग

झारखंड के पलामू जिले में बढ़ती ठंड एवं कनकनी को देखते हुए स्कूल बंद करने की मांग उठने लगी है. राधिका देवी, मीरा चौबे, कविता पांडेय, रीता पांडेय समेत अन्य अभिभावकों का कहना है कि ठंड के कारण बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रही है.

By Guru Swarup Mishra | January 19, 2024 5:28 PM
an image

मेदिनीनगर: झारखंड में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. पलामू जिले में भी इन दिनों मौसम का मिजाज बदल गया है. शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में कोहरा एवं शीतलहरी के कारण कनकनी बढ़ गई है. इस बीच सुबह-सवेरे स्कूल जाने-आने से बच्चों को तबीयत खराब हो रही है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए अभिभावकों ने उपायुक्त से स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी करने का आग्रह किया है.

बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूल बंद करने की जरूरत है

पलामू में बढ़ती ठंड एवं कनकनी को देखते हुए स्कूल बंद करने की मांग उठने लगी है. राधिका देवी, मीरा चौबे, कविता पांडेय, रीता पांडेय समेत अन्य अभिभावकों का कहना है कि ठंड के कारण बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रही है. ठंड लगने की वजह से बच्चे बीमार हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन को चाहिए कि कुछ दिनों के लिए सरकारी एवं निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी करे.

Also Read: School Holidays: झारखंड में कड़ाके की ठंड, स्कूली बच्चों की तबीयत हो रही खराब, अभिभावक ‍‍संघ ने की ये मांग

बढ़ती कनकनी से बीमार से हो रहे बच्चे

इधर, पलामू व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्रवण कुमार ने पलामू उपायुक्त का ध्यान बढ़ती ठंड की ओर आकृष्ट कराया है. उन्होंने बताया कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में सुबह 6 बजे से तीन बजे तक स्कूल संचालित होता है. ठंड एवं कनकनी के कारण बच्चों के साथ अभिभावक भी परेशान हो रहे हैं. कई बच्चे बीमार हो गए. बच्चों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ दिनों तक स्कूल बंद करने की आवश्यकता है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में आज बारिश के आसार, बिहार से सटे इलाकों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट

तारीख अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान

18 जनवरी को अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस

17 जनवरी को अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 09.7 डिग्री सेल्सियस

16 जनवरी को अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 04.7 डिग्री सेल्सियस

15 जनवरी को अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 06.7 डिग्री सेल्सियस,

14 जनवरी को अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 05 डिग्री सेल्सियस,

13 जनवरी को अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 06.2डिग्री सेल्सियस,

12 जनवरी अधिकतम तापमान 26.2डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 06.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Also Read: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम था आपत्तिजनक, बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म, अब बेहिचक बताते हैं ये नाम

Exit mobile version