हाइवा से टकराया स्कॉर्पियो, एक की मौत, एक गंभीर

चालक को झपकी आने के कारण हुआ हादसा, मृतक फकरे आलम (दरभंगा) स्कॉर्पियो का मालिक था

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:34 PM

हरिहरगंज. मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ (एनएच-139) पर हरिहरगंज थाना क्षेत्र के ममरखा गांव के लक्की ढाबा के समीप सड़क किनारे खड़े हाइवा में स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. जिससे स्कॉर्पियो मालिक मोहम्मद फकरे आलम (55 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि चालक दिनेश कुमार (29 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं स्कार्पियो में पीछे बैठा परवेज अंसारी बाल-बाल बच गया. चालक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो सवार शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे गढ़वा से हरिहरगंज की ओर जा रहे थे. चालक को झपकी आने के कारण स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकरा गया. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चालक व वाहन मालिक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां वाहन मालिक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वाहन मालिक अलीनगर (हवेली), थाना अलीनगर, जिला दरभंगा (बिहार) का रहने वाला था. जबकि चालक मुरी सेमर गांव, थाना अनपाड़ा, जिला सोनभद्र (यूपी) व परवेज अंसारी बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के पैतरापुर का रहने वाला है. हरिहरगंज के प्रभारी थाना प्रभारी सतीश गुप्ता ने शव का अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मामले में परवेज अंसारी ने हरिहरगंज थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उसने कहा है कि चालक दिनेश को नींद आ रही थी और वह बार-बार रुक कर सोने की बात कह रहा था. बावजूद वाहन मालिक गाड़ी चलाने का दबाव बना रहे थे. चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version